बीजेपी इस समय पूरी तरह से इलेक्श न कैंपेन मोड में है। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बड़े नेता प्रचार कर रहे हैं। मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में तो अमित शाह ने झारखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

महाराष्ट्र में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां आई भारी भीड़ दिखाती है कि महाराष्ट्र में भारी बहुमत के साथ फिर महायुति की सरकार बनेगी। उन्होंने चंद्रपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र महाराष्ट्र के विकास की गारंटी होगा।

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने 370 कार्ड भी खेला। उन्होेंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी कश्मीर में वापस 370 लागू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने रैली में आए लोगों से सवाल किया, “क्या आप कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को कश्मीर में अनुच्छेद 370 वापस लाने देंगे।”

‘ओ सुन ले ओवैसी, कुत्ता भी पेशाब ना करेगा…’, फडणवीस ने औरंगजेब को लेकर AIMIM चीफ पर बोला हमला

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद कभी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को प्रगति नहीं करने दी। प्रधानमंत्री मोदी ने राजीव गांधी के समय के कांग्रेस के एक पुराने विज्ञापन का जिक्र करते हुए कहा कि यह पार्टी के आरक्षण विरोधी रवैये को दर्शाता है।

aaj ki taaja khabar, today news, hindi news
आज की बड़ी खबरें जानने के लिए क्लिक करें

झारखंड में क्या बोले अमित शाह?

अमित शाह ने झारखंड के झरिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपका एक वोट राज्य की तकदीर तय करेगा कि महिलाएं पीएम नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में लखपति बनेंगी। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन घुसपैठियों का स्वागत करते हैं, हम सत्ता में आए तो उन्हें राज्य से बाहर निकालेंगे। अमित शाह ने कहा कि राज्य में सरकार बनने के बाद कोयले की तस्करी पर भी रोक लगा दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनने पर कांग्रेस की योजना के अनुसार मुसलमानों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो महिलाओं की संपत्ति का रजिस्ट्रेशन एक रुपये में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर है। उन्होंने बाघमारा में एक रैली में कहा कि जेएमएम – कांग्रेस नेताओं द्वारा लूटा गया एक-एक पैसा झारखंड के खजाने में वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम झारखंड में मिनिरल बेस्ड इंडस्ट्री लगाएंगे और यहां ऐसा माहौल पैदा करेंगे ताकि कोई भी यहां से माइग्रेट न करे।