जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी और पीडीपी मिलकर एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही हैं। मुफ्ती मोहम्मद सईद की मौत के बाद कश्मीर सरकार को भंग कर दिया गया था। इसके बाद सरकार बनाने को लेकर पीडीपी और भाजपा के बीच कई बार बातचीत हुई, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। लेकिन अब पीडीपी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए राजी हो गई है।
Leaders of both BJP and PDP will go to Governor in few days and present proposal to form Govt-Sat Sharma,BJP pic.twitter.com/aqlLex2nde
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
जम्मू-कश्मीर की भाजपा यूनिट के सत शर्मा ने बुधवार को बताया कि भाजपा और पीडीपी कश्मीर में सरकार बनाएंगे और गठबंधन के एजेंडे में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों ने सर्वसम्मति से सरकार बनाने के लिए पीडीपी का समर्थन करने का फैसला किया है और वे पीडीपी के सीएम उम्मीदवार के लिए भी अपना समर्थन देंगे।
From BJP, Dr.Nirmal Singh will continue to be the deputy CM of J&K-Sat Sharma,BJP
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
निर्मल सिंह को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। शर्मा ने बताया कि भाजपा की तरफ से डॉ. निर्मल सिंह डिप्टी सीएम बने रहेंगे। भाजपा और पीडीपी नेता जल्द ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश करेंगे।
Read Also: महबूबा बनेंगी जम्मू-कश्मीर की पहली महिला CM
Read Also: पीडीपी-भाजपा गठजोड़ पर उमर बोले- ‘पिक्चर अभी बाकी है दोस्त’