जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार (15 मई) को कहा कि जनता को राज्य की गठबंधन सरकार से बहुत उम्मीदें हैं और उन्होंने केन्द्र से गठबंधन के एजेंडे में किये वादों को पूरा करने के लिए और ठोस कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने कठोर लेकिन सोचा समझा फैसला किया क्योंकि उन्होंने राज्य के तीन अलग अलग क्षेत्रों के लोगों को एक दूसरे के करीब लाने के लिए नया आधार मिलने का ऐतिहासिक अवसर देखा।

उन्होंने कहा, ‘मुफ्ती साहब दूरदर्शी नेता थे। उन्होंने दो महीने की निरंतर बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाया जिसके नतीजन गठबंधन एजेंडा बना।’ महबूबा ने जम्मू के राजौरी जिले में एक कार्यक्रम में कहा, ‘अब इसे लागू करना तथा राज्य की जनता के साथ किए वादों को पूरा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।’