भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में वंशवाद की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है और परिवार के नेतृत्व वाले राजनीतिक दलों को चुनौती दी जाती रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पार्टी की संसदीय दल की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह हाल ही में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के नेताओं के बच्चों का टिकट कटने की जिम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने पांच में से चार राज्यों में भाजपा की जीत के लिए पार्टी नेताओं की सराहना की।
यह भी पता चला है कि प्रधानमंत्री मोदी का भाषण में मुख्य रूप से वंशवाद की राजनीति पर केंद्रित रहा। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि पार्टी के नेताओं ने अपने बच्चों के लिए टिकट मांगी थी, जिसे ठुकरा दिया गया था। लोगों तक यह संदेश जाने की जरूरत है कि परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति देश में कहीं भी नहीं है।
सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने अंबेडकर भवन में संसदीय दल की बैठक में कहा, “कई संसद सदस्य और पार्टी के नेता अपने बच्चों के लिए हाल ही में संपन्न चुनावों में टिकट मांग रहे थे। उनमें से कई को मना कर दिया गया था। जिन लोगों को बच्चों के लिए टिकट नहीं दिया जाता है, उनकी जिम्मेदारी पूरी तरह से मेरी है।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि परिवारवाद बढ़ने से जातिवाद होता है।
पीएम मोदी ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि बीजेपी वंशवाद की राजनीति के खिलाफ लड़ रही है और यह महत्वपूर्ण है कि पार्टी उदाहरण के साथ आगे बढ़े। बता दें कि संसदीय दल की बैठकों सहित कई बार प्रधानमंत्री ने गांधी परिवार पर परिवरावाद को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने इस बैठक में यूक्रेन से फंसे भारतीयों को निकालने का भी लेखा-जोखा दिया।
भाजपा संसदीय समिति की बैठक में पीएम मोदी और नड्डा के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल मौजूद रहे। संसद लाइब्रेरी में चल रहे मरम्मत कार्य के चलते जनपथ रोड स्थित अंबेडकर सेंटर में बैठक हुई। इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अभिनंदन किया। इस दौरान मार्मिक क्षण तब देखने को मिला जब प्रधानमंत्री ने नड्डा को पहले माला पहनाने का इशारा किया।
चारों राज्यों के पर्यवेक्षक नियुक्त- भाजपा संसदीय बोर्ड ने अमित शाह को उत्तर प्रदेश के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक और पार्टी उपाध्यक्ष रघुबर दास को सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया। उत्तराखंड में राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक और सह-पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी को नियुक्त किया गया है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर को क्रमशः मणिपुर और गोवा में विधायक दल के नेता के चयन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू मणिपुर के सह-पर्यवेक्षक हैं और उनके कैबिनेट सहयोगी एल मुरगन गोवा के सह-पर्यवेक्षक हैं।
लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि- भाजपा संसदीय पैनल की बैठक में मौजूद सांसदों ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए दो मिनट का मौन रखा। युद्धग्रस्त यूक्रेन में गोलाबारी में मारे गए मेडिकल के चौथे वर्ष के छात्र नवीन शेखरप्पा और हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में मारे गए बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष को भी श्रद्धांजलि दी गई।
चार राज्यों मे जीत- भाजपा ने उत्तर प्रदेश की 403 में से 255 सीटों पर जीत हासिल कर 41.29 फीसदी वोट शेयर हासिल कर सत्ता बरकरार रखी है। गोवा में भाजपा 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 20 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। भाजपा ने मणिपुर विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल किया है और लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटी। इस बार के चुनाव में बीजेपी अकेले उतरी और सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा। उसने मणिपुर की 60 में से 32 सीटों पर जीत हासिल की। उत्तराखंड में 70 सदस्यीय विधानसभा में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है।
