भाजपा में जल्द ही नए अध्यक्ष की ताजपोशी होनी है, लेकिन दिल्ली चुनाव के चलते भाजपा ताजपोशी को लेकर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर दुविधा की स्थिति में है। बता दें कि ऐसी खबरें हैं कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा जनवरी के तीसरे हफ्ते में पार्टी अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। चूंकि दिल्ली में चुनावों का ऐलान हो चुका है और आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। ऐसे में पार्टी की दिल्ली यूनिट चुनावों में व्यस्त है।

पार्टी का एक धड़ा चाहता है कि जेपी नड्डा के शपथ ग्रहण समारोह को बड़े स्तर पर आयोजित किया जाए। वहीं पार्टी के एक धड़े को लगता है कि इससे पार्टी को आलोचना का सामना करना पड़ सकता है। यही वजह है कि पार्टी में इसे लेकर दुविधा जारी है।

द इंडियन एक्सप्रेस के देल्ही कॉन्फिडेंशियल नामक लेख के अनुसार, ऐसी भी चर्चाएं हैं कि नए पार्टी अध्यक्ष की नियुक्ति पर जनवरी में छोटे स्तर के कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं, जबकि दिल्ली चुनावों के बाद बड़े स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन हो सकता है।

भाजपा के संविधान के मुताबिक जब संगठन के आधे से ज्यादा चुनाव हो जाएंगे, उसके बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। फिलहाल विभिन्न राज्यों में भाजपा में पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। माना जा रहा है कि उसके तुरंत बाद ही पार्टी के नए अध्यक्ष की ताजपोशी हो जाएगी।

भाजपा में ‘एक व्यक्ति एक पद’ की नीति है। बता दें कि अमित शाह के केन्द्रीय मंत्री मंडल में शामिल होने के बाद से जेपी नड्डा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। जेपी नड्डा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं।