प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन में कहा कि उन शहरों की सूची तैयार हो की जाये, जिन्होंने स्वच्छता अभियान की तरफ आंखें मूंद ली हैं। वाराणसी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम पीएम मोदी ने इस सम्मेलन में भाग लिया। पीएम मोदी ने केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी को ‘स्वच्छता’ में उत्कृष्ट शहर को पुरस्कार देने के लिए कहा।
पीएम मोदी ने स्वच्छता के क्षेत्र में ईमानदारी से प्रयास करने वालों को भी सम्मानित करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन शहरों में स्वच्छता के क्षेत्र में काम नहीं हो रहा है, उसकी भी सूची तैयार की जाए और संबंधित राज्यों को सौंपी जाए। बता दें कि इस सम्मेलन में कई राज्यों के 120 महापौर ने भाग लिया। इस सम्मेलन का विषय “नया शहरी भारत” है।
उद्घाटन कार्यक्रम के शुरुआत में शहरी विकास कार्यों पर एक लघु फिल्म भी दिखायी गयी। वाराणसी से लोकसभा सदस्य होने के नाते पीएम मोदी ने सभी महापौर का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ”पूरे देश में स्वच्छता अभियान चल रहा है। पूरे देश में हर वर्ष स्वच्छ शहर की घोषणा होती है। मैं देख रहा हूं कि कुछ ही शहरों ने इसमें अपनी जगह बनाई है, लेकिन बाकी शहर निराश होकर बैठ जाएं यह मानसिकता नहीं होनी चाहिए। आप सभी महापौर संकल्प करें कि अगली बार स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा में आपके शहर किसी से पीछे नहीं रहें।”
नदियों को अहम स्थान दें: उन्होंने कहा, ‘‘काशी की अर्थव्यवस्था में मां गंगा का बहुत बड़ा हाथ है, इसी तरह हमें अपने-अपने शहरों में नदियों को अहम स्थान देना चाहिए। हर वर्ष हमें ‘नदी उत्सव’ मनाना चाहिए। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हमारा शहर साफ-सुथरा रहे, स्वस्थ हो।’’ मोदी ने कहा, ” हमारे करीब कई ऐसे शहर हैं जो किसी न किसी नदी के तट पर बसे हुए हैं। बदलते कालक्रम में यह नदियां तबाह हो गयी हैं। हमें इस ओर बहुत संवेदनशील रुख अपनाना चाहिए।’’
अपने शहर के प्रति गौरव का भाव लाएं: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘हमें शहर का जन्म दिवस पता होना चाहिए और उसका जन्म दिवस बड़े स्तर पर मनाया जाना चाहिए और अपने शहर के प्रति गौरव पैदा होना चाहिए।’’ बता दें कि शहरी विकास के क्षेत्र में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है, जो 17 से 19 दिसंबर तक चलेगी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी उपस्थित थे।
