पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार कोशिशें कर रही है। हालांकि किसान आंदोलन को देखते हुए पार्टी की स्थिति पंजाब में बहुत अधिक मजबूत नहीं मानी जा रही है। ऐसे में मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि भाजपा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किसी भी स्थिर सरकार के साथ काम करने को तैयार है।

किसान आंदोलन को लेकर पार्टी की स्थिति को लेकर शेखावत ने कहा, “कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए किसानों के कंधों का इस्तेमाल कर रहे हैं। चंडीगढ़ में, पूरे पंजाब के भाजपा कार्यकर्ताओं, मीडिया और सामाजिक संगठनों से बात करने के बाद, मैं यह कह सकता हूं कि आम आदमी का इससे (किसानों के आंदोलन) से कोई लेना-देना नहीं है।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “पाकिस्तान प्रायोजित गतिविधियां और नशीली दवाओं की तस्करी पंजाब में बढ़ रही है। ऐसे में हम किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ मिलकर काम करेंगे जो एक स्थिर सरकार बनाना बनाना चाहता हो और जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए काम करे।”

उन्होंने कहा कि पंजाब आर्थिक रूप से समृद्ध राज्य हुआ करता था लेकिन इस मामले में अब पिछड़ रहा है। उसका जो भी विकास था, वह बाहर जा रहा है, उसका भूजल समाप्त हो रहा है, और कुछ लोग (किसानों के आंदोलन) के माध्यम से उग्रवाद के युग को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में हम पंजाब में एक स्थिर सरकार चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “जिन चार राज्यों में जल्द ही चुनाव होंगे, उनमें से पंजाब में भाजपा की स्थिति सबसे बेहतर होगी।” शेखावत ने बताया कि 1980 में पार्टी के गठन के बाद से, हमने हमेशा छोटे भाई के रूप में चुनाव लड़ा। हम पंजाब में 20-23 सीटों पर लड़े और दो से लेकर 19 सीटों तक पहुंचे। इस बार हम पहली बार सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री के अमरिंदर सिंह के पिछले चार साल के कार्यकाल को लेकर शेखावत ने कहा कि कोई भी सरकार किसी व्यक्ति की अकेली की सरकार नहीं होती है। पंजाब में पिछले चार सालों में जिस तरह से भ्रष्टाचार बढ़ा है, वहां के हालात क्या हैं? इसका जवाब राज्य की जनता देगी।

बता दें कि पिछले महीने भाजपा की एक टीम ने पंजाब में चुनावी अभियान को लेकर राज्य का दौरा कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की थी। जिसमें केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, गजेंद्र शेखावत और मीनाक्षी लेखी, पार्टी महासचिव तरुण चुग, और पार्टी के पंजाब प्रभारी सांसद विनोद चावड़ा शामिल थे।