बीजेपी ने केरल के तिरुवनंतपुरम नगर निगम में जीत दर्ज की है। पार्टी ने वाम दलों के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) को हराकर इतिहास रच दिया है। यहां लगभग चार दशक से अधिक वक्त से वाम दलों का ही कब्जा था।

केरल में कुछ महीने बाद ही विधानसभा के चुनाव होने हैं और उससे पहले तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी की जीत को एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तौर पर देखा जा रहा है।

बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने नगर निगम के 101 वार्ड में से 50 पर जीत दर्ज की है जबकि वाम दलों को सिर्फ 29 वार्ड में जीत मिली है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने 19 वार्ड जीते।

अखिलेश यादव के ‘PDA दांव’ को फेल करेगी बीजेपी?

निर्दलीय उम्मीदवार दो वार्डों में विजयी रहे जबकि एक वार्ड में मतदान रद्द करना पड़ा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में एनडीए और बीजेपी की जीत को ऐतिहासिक क्षण बताया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि राज्य के लोगों को इस बात का भरोसा है कि उनकी पार्टी ही केरल में विकास कर सकती है।

बीजेपी लंबे वक्त से केरल में अपनी जड़ें मजबूत करने की कोशिश कर रही है लेकिन उसे अब तक कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली थी हालांकि अब तिरुवनंतपुरम नगर निगम में पार्टी की जीत को उसके लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। इससे यह भी पता चलता है कि पार्टी ने शहरी इलाकों के मतदाताओं के बीच अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है। 

केरल के नगर निकाय चुनाव परिणाम पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी प्रतिक्रिया दी है और यूडीएफ को बधाई दी है। उन्होंने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी की जीत पर भी पार्टी को बधाई दी है। 

BJP में मुझसे सलाह नहीं ली जाती, सभी फैसले दिल्ली में होते हैं: कैप्टन अमरिंदर सिंह