दिल्ली के भारत मंडपम में बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है। दो दिवसीय अधिवेशन शनिवार को शुरू हुआ था। आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में शनिवार को पारित एक प्रस्ताव में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 10 साल के कार्यकाल में ‘रामराज्य’ की परिकल्पना को साकार किया गया है।

लोकसभा चुनाव का रोडमैप भी किया जाएगा पेश

पीएम मोदी अपने भाषण में बीजेपी सरकार के पिछले 10 सालों के कामों का जिक्र कर सकते हैं। इसके अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी जीत का मंत्र भी देंगे। सम्मलेन में 2024 लोकसभा चुनाव का रोडमैप भी पेश किया जाएगा।

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री मोदी, वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पदाधिकारी, सांसद और विधायक सहित लगभग 11,500 कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि ने पांच शताब्दियों से अधिक समय से भक्तों का इंतजार खत्म कर दिया है।

जेपी नड्डा ने विपक्ष पर साधा निशाना

शनिवार को अधिवेशन को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा, “हमने वो भी समय देखा, जब 1989 में पालमपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था और वहां पास हुआ था कि हम राम मंदिर निर्माण के लिए सभी संभावनाओं की तलाश करेंगे। कुछ लोगों ने हमारा उपहास किया कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे। राम मंदिर का निर्माण हुआ, 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री जी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। आप (विपक्ष) आए नहीं ये आपके कर्म थे।”

जेपी नड्डा ने कहा, “पार्टी लंबी वैचारिक यात्रा भी पूरी की है। भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने 1951 में ​जो कहा 2023-24 में भी उसी बात पर टिकी रही। कोई राजनीतिक पार्टी ऐसी नहीं है, जिसका वैचारिक अधिष्ठान टिका रहा हो। हमने जो कहा, वो किया है।