बीजेपी सांसद विजय गोयल ने सोमवार (4 नवंबर) को दिल्ली की ऑड-ईवन स्कीम का उल्लंघन किया। इस दौरान वह अपनी ऑड नंबर की गाड़ी लेकर आईटीओ पहुंचे, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उनका 4 हजार रुपए का चालान काट दिया। बता दें कि विजय गोयल की एसयूवी में बीजेपी उपाध्यक्ष श्याम जाजू व पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे। विजय गोयल अशोका रोड स्थित अपने आवास से गाड़ी चलाकर गए थे और जनपथ के पास ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया।

बता दें कि विजय गोयल ने इस संबंध में ट्वीट भी किया था। विजय गोयल ने लिखा, ‘‘सभी पर्यावरण संस्थाएं बताती हैं कि ऑड-ईवन से कोई फायदा नहीं है। ऑड-ईवन के इस नाटक का विरोध करने के लिए कल अपनी कार से दिल्ली की सड़कों पर निकलूंगा।’’ इसके बाद बीजेपी नेता को ट्विटर पर ट्रोल किया जाने लगा। यूजर्स ने जवाब दिया कि धुआं फैलाने के लिए फॉगिंग मशीन भी ले जाना।

विजय गोयल ने कही यह बात: बीजेपी सांसद ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं केजरीवाल सरकार की ऑड-ईवन स्कीम के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन करूंगा, क्योंकि यह चुनावी स्टंट है और विधानसभा चुनाव से पहले ड्रामा किया जा रहा है। मैं ईवन डे पर ऑड नंबर वाली कार लेकर निकलूंगा।’’

Hindi News Today, 04 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट: विजय गोयल के ट्वीट को लेकर यूजर्स ने उन्हें जमकर घेरा। एक यूजर ने लिखा, ‘‘अगर केजरीवाल कह दे कि खुले में शौच करना गलत है तो आप पक्का लोटा लेकर बीच रोड में बैठ जाएंगे।’’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘‘पहले दिवाली पर पटाखे चलवाए। अब बोल हैं गाड़ियां चलाओ और फिर धरना देंगे। अरे लोगों की सेहत से तो मत खेलो।’’ एक अन्य यूजर ने विजय गोयल का लंबा चालान काटने की बात तक कह डाली।

गोयल बोले- यह चुनावी स्टंट: विजय गोयल ने सीएम केजरीवाल पर चुनावी स्टंट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘70 लाख दोपहिया, ओला और उबर कैब, थ्री-व्हीलर्स और महिला ड्राइवरों को ऑड-ईवन से छूट दी गई है। ऐसे में यह स्कीम महज नौटंकी और चुनावी स्टंट ही है।’’