प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर विदेशी नेताओं से मुलाकात के दौरान काफी गर्मजोशी के साथ गले मिलते हैं। जी-20 समिट के लिए रोम गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अक्टूबर शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति और फ्रांस के प्रेसिडेंट से गले मिलकर पूरी दुनिया को संदेश दिया कि उनके और जो बाइडन और इमैनुएल मैक्रों के बीच कितने घनिष्ठ संबंध हैं।
वैसे इस तरह से गले लगने को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। ऐसे में भाजपा राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी के इस अंदाज पर तंज कसा है। गौरतलब है कि एक ट्विटर यूजर(@Dharma4X) ने बराक ओबामा और स्वामी की मुलाकात की एक पुरानी फोटो शेयर की। यूजर ने लिखा कि यह 27 जुलाई 2012 की है। इसमें दोनों एक दूसरे को भारतीय संस्कृति के अनुसार हाथ जोड़कर नमस्ते करते नजर आ रहे हैं।
इसी फोटो पर रिप्लाई करते हुए स्वामी ने लिखा, “भगवान का शुक्र है कि मुझे गले लगकर यह दिखाने की जरूरत महसूस नहीं हुई कि मैं उन्हें(बराक ओबामा को) कितनी अच्छी तरह से जानता हूं।”
दरअसल स्वामी ने अपने इस ट्वीट के बहाने पीएम मोदी के गले लगने के तरीके पर तंज कसा है। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा सांसद ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा हो। इससे पहले कई बार उन्होंने चीन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है।
बता दें कि भारतीय सीमा में चीनी घुसपैठ को लेकर भारत सरकार हमेशा इनकार करती रही है। इसपर स्वामी ने बीते दिनों कहा था कि आखिर जब हमारी सीमा में कोई आया ही नहीं तो फिर चीन के साथ कई दौर की सैन्य वार्ता क्यों हो रही है?
इसके अलावा स्वामी ने केंद्र को घेरते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा था, ‘लद्दाख और अरुणाचल की जमीन मोदी सरकार चुपचाप चीन के हाथों खोती जा रही है। चीन की वजह से भारत के कई पड़ोसी देशों से दोस्ती खत्म हो गई है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान जल्द ही कश्मीर में आतंकी युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। यह सब मास्टरस्ट्रोक बिल्कुल नहीं हो सकता।’