देश में बढ़ते रेप के मामलों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारत दुनिया का रेप कैपिटल बन चुका है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड में एक कार्यक्रम के दौरान यह बातें कही। उनके इस बयान पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने तीखा हमला बोला है।
उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनपर 2006 में लगे रेप के आरोपों का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि अगर भारत रेप कैपिटल तो 5 दिसंबर, 2006 को अमेठी क्या था?’ बीजेपी सांसद ने ट्वीट किया ‘अगर बुद्धू के मुताबिक भारत दुनिया की ‘रेप कैपिटल’ है तो फिर 5 दिसंबर, 2006 को अमेठी क्या था।’
इस ट्वीट के जरिए स्वामी ने राहुल गांधी को एक पुराने मामले के जरिए घेरने की कोशिश की है। दरअसल 2006 में राहुल गांधी पर आरोप लगा था कि अमेठी दौरे के दौरान उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक महिला का रेप किया था। आरोप था कि राहुल गांधी और उनके दोस्तों ने महिला और उसके परिवार को जबरदस्ती कैद में रखा। हालांकि कोर्ट में जब यह मामला पहुंचा तो उन पर आरोप सिद्ध नहीं हो पाए।
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में फैसले के खिलाफ समाजवादी पार्टी के एक पूर्व विधायक ने याचिका दायर की जिसे खारिज कर दिया गया। इसके साथ ही कोर्ट ने पर्व विधायक पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था। कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि राहुल गांधी की छवि को खराब करने के मकसद से यह याचिका दायर की गई याचिकाकर्ता के पास कोई भी पर्याप्त सबूत नहीं जिससे यह साबित हो सके कि राहुल गांधी पर लगे आरोप सही हैं।
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी पर हमला बोला हो। इससे पहले भी वह कई मौकों पर राहुल गांधी के बयानों पर उन्हें घेर चुके हैं। यही नहीं स्वामी यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी तीखी बयानबाजी करते रहते हैं। कई बार अपने बयानों को लेकर वह विवादों में भी घिर चुके हैं।

