दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की आत्महत्या को करीब 1 साल होने वाले हैं। हालांकि दिशा की मौत के बाद उनके कई करीबियों ने हत्या की आशंका जताई थी। लेकिन मुंबई पुलिस को इस मामले में कोई अहम सुराग नहीं मिला, जिसके बाद कुछ महीनों पहले पुलिस ने केस बंद करने का इशारा भी किया था। लेकिन इसी बीच दिशा की मौत को लेकर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि हमारे देश में सुभाष चन्द्र बोस, श्यामा प्रसाद मुख़र्जी और लालबहादुर शास्त्री के हत्यारों का भी पता नहीं चला।
गुरुवार को महेश चंद्रा नाम के एक शख्स ने दिशा सालियान की आत्महत्या को लेकर एक ट्वीट किया। महेश ने लिखा कि न्याय के साथ कोई समझौता नहीं होगा। हम तबतक लड़ेंगे जब तक सुशांत सिंह राजपूत हत्याकांड में आईपीसी की धारा 302 नहीं लागू होगी। महेश ने इस ट्वीट में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राज्यसभा सांसद व भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को भी टैग कर दिया।
She will get justice. Our country although has a bad track record of finding conspirators in murder of prominent people such as of Bose, Mukherjee, Shastri, Upadhyaya, etc. But in history we find that it is only a matter of time when the truth does come out.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 20, 2021
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने महेश चंद्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि दिशा सालियान को न्याय जरूर मिलेगा। साथ ही स्वामी ने लिखा कि हालांकि बोस, मुखर्जी, शास्त्री, उपाध्याय जैसे प्रमुख लोगों की हत्या में मुख्य अभियुक्त खोजने के मामले में हमारे देश का ट्रैक रिकॉर्ड ख़राब है। लेकिन इतिहास से यह पता चलता है कि यह सिर्फ समय समय की बात है जब सच्चाई हमारे सामने आती है।
दिशा सालियान ने मुंबई के मालवानी इलाके में पिछले साल 8 जून को गैलेक्सी अपार्टमेंट के 14वें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसके तकरीबन 1 हफ्ते बाद बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह ने राजपूत भी आत्महत्या कर ली थी। हालांकि आत्महत्या से कई महीनों पहले ही दिशा सालियान सुशांत सिंह राजपूत का काम छोड़ चुकी थी। दिशा कई नामचीन शख्सियतों के साथ काम कर चुकी थी।
दिशा सालियान ने अपने करियर की शुरुआत एक न्यूजपेपर से की थी, जिसके बाद साल 2013 में दिशा ने IPAN नाम की कंपनी ज्वाइन की और पीआर का काम करने लगीं। बाद में दिशा ने ऐश्वर्या राय, वरूण शर्मा, कॉमेडियन भारती जैसे लोगों के साथ बतौर मैनेजर काम किया। उस दौरान दिशा ने कई कंपनियों में भी काम किया, जिसमें Cornerstone नाम की कंपनी भी शामिल थी, जो कि सुशांत सिंह राजपूत के लिए काम किया करती थी।