बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भारत के मित्र देशों में शुमार बांग्लादेश पर चढ़ाई करने की पैरवी की है। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि अगर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमला जारी रहता है तो भारत को ये कदम उठाना चाहिए। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि भारत लगातार उसका समर्थन जारी रखेगा लेकिन प्रधानमंत्री शेख हसीना को “उन पागलों को हिन्दू मंदिरों को ध्वस्त करने, हिंदू मंदिरों को मस्जिद में परिर्वितत करने और हिंदुओं को मुसलमान बनाने से रोकना चाहिए, इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’ स्वामी ने कहा कि अगर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार नहीं रुकता है तो उनकी सलाह होगी कि भारत सरकार को बांग्लादेश पर चढ़ाई कर देनी चाहिए और इसे अपने कब्जे में ले लेना चाहिए। सुब्रमण्यम स्वामी अगरतला में सांस्कृतिक गौरव संस्थान के एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।
बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी इससे पहले मालदीव पर भी हमले की वकालत कर चुके हैं। 24 अगस्त को स्वामी ने ट्वीट किया था, “अगर मालदीव में चुनाव के दौरान गड़बड़ी होती है तो भारत को हमला बोल देना चाहिए” हालांकि स्वामी के इस ट्वीट पर भारत सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी और इसे स्वामी का निजी विचार बचाया था। लेकिन स्वामी के इस बयान की वजह से मालदीव के विदेश सचिव ने भारत के हाई कमिश्नर को तलब किया था और उनसे सफाई मांगी थी।
अगरतला में इसी कार्यक्रम में स्वामी ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ किसी मुद्दे पर बातचीत करने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि पड़ोसी देश को आईएसआई, सेना और आतंकवादी चला रहे हैं। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए स्वामी ने कहा कि इमरान खान केवल कागजों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं। खान के पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद आतंकवादियों के भारत में घुसपैठ के बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता ने कहा, ‘‘इमरान खान और कुछ नहीं बल्कि ‘चपरासी’ हैं। पाकिस्तान को आईएसआई, सेना और आतंकवादी चला रहे हैं ।’’ इस साल अगस्त में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद खान ने आतंकवाद और कश्मीर समेत मुख्य मुद्दों पर भारत के साथ बातचीत की पेशकश की थी। स्वामी ने कहा, ‘‘बातचीत का कोई औचित्य ही नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि बलूचों और सिंधियों को भारत सरकार की तरफ से मान्यता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘भारत जब पाकिस्तान की आलोचना करता है तो उसे मानसिक आनंद मिलता है। इसलिए उनकी तरफ ध्यान नहीं दें।

