बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि उन्हें खुद पहल करके स्टेडियम से अपना नाम हटवाना चाहिए। एमपी का कहना है कि जीवित रहते बस सद्दाम और गद्दाफी ने ही अपने नाम पर स्टेडियम का नाम रखवाया था। स्वामी का कहना है कि मोदी को खुद ही मांग करनी चाहिए कि स्टेडियम से उनका नाम हटाकर सरकार पटेल का नाम बहाल हो।
स्वामी ने कहा कि गुजरात के कई लोगों ने उन्हें बताया है कि सूबे के लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि सरकार वल्लभ भाई पटेल की जगह स्टेडियम का नामकरण मोदी के नाम पर किया गया। उन्होंने कहा कि लोगों की भावना का ख्याल रखते हुए पीएम मोदी को तत्काल इस दिशा में पहल करनी चाहिए। “Patriotic Tweeples” को संबोधित करते हुए स्वामी ने अपना यह ट्वीट शुक्रवार को किया था। स्वामी ने एक सवाल भी किया। इसमें पूछा गया कि क्या भारत के पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू या फिर चीन के माओ और इर्डी अमीन ने ऐसा कोई कदम जीवित रहते उठाया था।
बीजेपी सांसद ने अपने ट्वीट में इसके लिए एक रास्ता भी सुझाया। उनका कहना है कि गुजरात सरकार को चाहिए कि वह एक घोषणा करे। इसमें बताया जाए कि स्टेडियम के नामकरण को लेकर पीएम मोदी से सलाह नहीं की गई थी। इसलिए उनका नाम हटाकर सरदार पटेल का नाम फिर से बहाल किया जा रहा है। उनका कहना है कि सरकार के लिए इस तरह की कवायद फेस सेविंग जैसी होगी।
स्वामी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। अपने तेवरों से अक्सर राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा करने वाले 81 वर्षीय नेता अभी बीजेपी की सांस उखाड़ने में लगे हैं। इससे पहले भी वह कई ट्वीट करके अपनी पार्टी पर निशाना साध चुके हैं। चाहें बात नेपाल में सस्ता तेल मिलने की हो या फिर चीन के साथ सीमा पर चल रही बातचीत। स्वामी कई बार मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। उनके तेवर लगातार बागी हो रहे हैं।
गौरतलब है कि अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम का फिर से निर्माण किया गया है। अब इसका नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है। नए नामकरण के बाद से ही सरकार आलोचना झेल रही है। हालांकि इन सबके बीच गुजरात सरकार ने कहा है कि सरदार पटेल के नाम स्पोर्ट्स एन्क्लेव बन रहा है। इसके अंतर्गत ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा। स्पोर्ट्स एन्क्लेव में फुटबॉल, हॉकी समेत तमाम खेलों के लिए व्यवस्था की जाएगी।