Pratap Sarangi Injured: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर संसद में दिए गए बयान पर कांग्रेस आक्रामक मोड में हैं, दूसरी ओर सरकार कांग्रेस को घेर रहे है। आज इसको लेकर संसद में बीजेपी और कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान टकराव भी देखने को मिला। इस दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत सीढ़ियों से नीचे गिर पड़े। प्रताप सांरगी का आरोप है कि उन्हें राहुल गांधी ने धक्की मारा था।

प्रताप सारंगी के चोटिल होने का एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें वे जमीन पर चोटिल अवस्था में बैठे हैं और आस-पास बीजेपी सांसद हैं। इस वीडियो में राहुल गांधी पास आते नजर आए, जिसके बाद निशिकांत दुबे ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई और धक्का देने का आरोप लगाया।

आज की बड़ी खबरें

निशिकांत दुबे ने राहुल पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप

निशिकांत दुबे इस वीडियो में कह रहे हैं कि गुंडागर्दी करते हो, बूढ़े को धक्का मारते हो। इंसानियत नहीं है। इस पर राहुल गांधी का जवाब आता है, और वे कहते हैं कि इतना सा ही है। राहुल ने यह भी कहा कि इन्होंने भी मुझे धक्का दिया था। जिस पर बीजेपी सांसद भड़क जाते हैं और जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं। बीजेपी सांसदों के गुस्सा दिखाने के बाद राहुल गांधी चले जाते हैं।

राहुल गांधी पर लगाए धक्का देने के आरोप

प्रताप सारंगी ने चोटिल होने को लेकर राहुल गांधी को गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वे सीढ़ियों के पास खड़े थे, तभी राहुल गांधई आए, और एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गया। इसके चलते वे भी गिर गए। बता दें कि बीजेपी के वो सांसद मुकेश राजपूत हैं, जो कि धक्के से पहले गिरे थे।

राहुल ने अपने बचाव में क्या कहा?

ICU में भर्ती बीजेपी के दोनों सांसद

मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी चोटिल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आईसीयू में रखा गया है। कई केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी सांसदों ने दोनों ही चोटिल सांसदों से जाकर अस्पताल में मुलाकात की है। इन सभी ने कांग्रेस पर संसदीय मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाया है।

इस मामले में राहुल गांधी का आरोप है कि उन्हें भी बीजेपी सांसदों की तरफ धक्का मिला था और उन्हें संसद के अंदर जाने से रोका जा रहा था। संसद से जुड़ी अन्य सभी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।