पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के बयान को लेकर शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन पर भोपाल से सांसद और भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शनिवार (11-जून-2022) को पत्रकारों से बतचीत करते हुए कहा, “पूजा पद्धति का ऐसा तरीका जो धार्मिक स्थानों से निकलने पर आक्रमण करना सिखाता है। उसे कभी भी श्रेष्ठ नहीं कहा जा सकता है।”
इससे पहले सांसद ठाकुर विवादित बयान को लेकर पार्टी से निलंबित की जा चुकी नूपुर शर्मा और पार्टी से निकाले जा चुके नवीन जिंदल के समर्थन में आ चुकी है।
ठाकुर ने आगे कहा कि जब हम अपने मंदिर और गुरुद्वारा से पूजा करने के बाद निकलते हैं तो हमारा मन शांत होता है और हम खुश होते हैं, लेकिन आप लोगों ने देखा होगा कि मस्जिदों से जैसे ही भीड़ बाहर निकलती है, वो तुरंत आक्रमण करने लग जाती है।
उन्होंने कहा, “एक ऐसी पूजा-पद्धति, जिसमें ऐसे विचार दिए जाते हैं कि मस्जिदों से लोग निकलते हैं तो आक्रामक होते हैं व आक्रमण करते हैं, इसलिए ऐसी इबादत नहीं श्रेष्ठ है। यह मानवता नहीं है, यह करुणा नहीं है।”
कुछ दिनों पहले ठाकुर ने पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा था, ‘सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बगी हैं। जय सनातन, जय हिंदुत्व।’
नूपुर शर्मा के धमकी मामले पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि विधर्मियों ने हमेशा ऐसा ही किया है। कमलेश तिवारी ने कुछ कहा उस पर इन लोगों को पीड़ा हुईं। इन लोगों ने उसका कत्ल कर दिया और उसको काट दिया। हमारे देवी-देवताओं पर ये फिल्म बनाते हैं, डायरेक्ट और प्रोड्यूस करते हैं साथ ही गालियां देते हैं। इनका इतिहास पूरा कम्यूनिस्ट है। पूरी तरह से विधर्मी ये लोग अपनी मानसिकता का प्रदर्शित कर रहे हैं।
बता दें, भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल पर डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर एक आपत्तिजनक बयान दिया था, जिस पर मुस्लिम देशों की ओर से भी आपत्ति जताई गई थी। भाजपा ने नूपुर शर्मा पर एक्शन लेते हुए, उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है जबकि विवादित ट्वीट करने वाले नवीन जिंदल को पार्टी से निकाल दिया है।