Jharkhand Police: झारखंड पुलिस ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी समेत पांच अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सभी लोगों पर देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में कथित रूप से जबरन प्रवेश करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। जिसके लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को झारखंड पुलिस की आलोचना की है।

गोड्डा से भाजपा के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा, ‘मुझ पर पूजा करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। अब तक मेरे खिलाफ 51 मामले दर्ज हो चुके हैं। कल मैं देवघर हवाई अड्डे से सीधे पुलिस स्टेशन जाकर गिरफ्तारी दूंगा।’

मंदिर के पुजारी कार्तिक नाथ ठाकुर की शिकायत के अनुसार, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मद्देनजर पवित्र श्रावण माह के दौरान वीवीआईपी प्रवेश पर प्रतिबंध के बावजूद जबरन प्रवेश”के लिए भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, कांशीकांत दुबे, शेषाद्रि दुबे और अन्य के खिलाफ मंदिर के आंतरिक गर्भगृह में प्रवेश करने, धार्मिक परंपरा और भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सुरक्षा कारणों से तैनात पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

‘कर्तव्य भवन’ के ओपन ऑफिस से खुश नहीं हैं मंत्रालयों के अफसर, पीएम मोदी के उद्घाटन करने से पहले ही PMO को लिखा था पत्र

शिकायत के अनुसार, इन लोगों की हरकतों से श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। एक माह तक चलने वाले श्रावण मेले के दौरान अब तक लगभग 55 लाख कांवड़ियों (भगवान शिव के भक्तों) ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पवित्र जल चढ़ाया है।

बीजेपी ने झारखंड पुलिस की आलोचना की

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया और झारखंड पुलिस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ अफसर नीचता की हदें पार कर साजिश रच रहे हैं। उन्हें याद रखना चाहिए कि वर्दी स्थायी नहीं होती, कर्म और नीयत ही असली पहचान होती है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पक्षों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, आइए जानते हैं कौन हैं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे। पढ़ें…पूरी खबर।