पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेशनल रजिस्ट्रर फॉर सिटीजन (एनआरसी) के मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के खौफ से पश्चिम बंगाल में 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हम (तृणमूल) भाजपा की तरह दुशासन वाला दल नहीं हैं। ममता बनर्जी के इस दावे पर बीजेपी सांसद लौकेट चटर्जी ने उन्हें ‘तुष्टीकरण की राजनीति’ करने देने वाला करार दिया।
सांसद ने लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा ‘पश्चिम बंगाल में मौजूदा हालात इस तरह के हैं जैसे पाकिस्तान में हैं। राज्य में लोगों को सरस्वती पूजा करने से रोका जा रहा है ये ठीक वैसे ही है जैसे पाकिस्तान में हिंदूओं को पूजा करने से रोका जाता है। ममता बनर्जी ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ कर रही है।
बीजेपी सांसद का यह बयान तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के उस बयान के बाद आया है जिसमें बीजेपी को जनता के साथ विश्वासघात करने वाली पार्टी करार दिया गया है। टीएमसी सांसद ने कहा है कि एनआरसी, सीएए और एनपीआर को भाजपा हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही। जनता ने बीजेपी को वोट दिया लेकिन अब उल्टा उनकी नागरिकता पूछी जा रही है। मोइत्रा ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान यह बातें कही।

