उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में SIT द्वारा अदालत में दिये गए आवेदन के आधार पर अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग तेज होती जा रही है, वहीं पार्टी के नेता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के समर्थन में खड़े हुए हैं। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद ने भी अजय मिश्रा का सपोर्ट करते हुए कहा कि जब गलती बेटे ने की है तो पिता से इस्तीफा क्यों मांगा जा रहा है। उनके इस तर्क पर लेखक अशोक पांडेय ने कहा कि ठीक उसी तरह, जिस तरह आप बाबर और औरंगजेब द्वारा की गई गलतियों के लिए मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराते हैं।

समाचार चैनल एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह ने कहा कि अजय मिश्रा का नाम कहीं भी सम्मिलित नहीं है, आरोप उनके बेटे आशीष पर है, जिसकी कार्रवाई कानूनी तरीके से हो रही है लेकिन अजय मिश्रा का नाम इस तरह जबरिया लेना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि अजय मिश्रा का नाम किसी भी तरीके से सामने आया नहीं है, तो क्या सिर्फ इस आधार पर उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए कि उनके बेटे पर आरोप लगे हैं।

हरनाथ सिंह के इस तर्क पर कश्मीरनामा, कश्मीरी पंडित और उसने गांधी को क्यो मारा जैसी किताबों के लेखक अशोक पांडे ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि बस बाबर-औरंगजेब की ‘गलती’ के लिए मुसलमान जिम्मेदार हैं।

बताते चलें कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग और विपक्षी सदस्यों की निलंबन वापसी को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बने रहने के कारण आज संसद की कार्यवाही बाधित हुई। इन मुद्दों पर हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

अजय मिश्रा के इस्तीफे को लेकर विपक्ष आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए है, राहुल गांधी ने भी आज लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया तो प्रियंका गांधी ने मिश्रा के बचाव करने को सरकार का नैतिक दिवालियापन करार दिया।