भाजपा सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने एक बयान में कहा है कि हिंदू कहीं के भी हों, हम उन्हें भारत में जगह देंगे। गिरिराज सिंह ने नागरिकता संशोधन बिल का भी समर्थन किया और कहा कि हिंदुओं को अपनी परंपराओं का ध्यान रखना चाहिए। एक कार्यक्रम के दौरान गिरिराज सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में रह रहे हिंदुओं को भारत में जगह मिलेगी क्योंकि यहां नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सरकार है और ये कानून बन चुका है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि मठ-मंदिरों को पुजारियों के भरोसे छोड़ दें और गांव-गांव घर-घर जाकर हिंदुओं को जगाने का काम करें। भाजपा सांसद ने समाज में आयी पाश्चात्य आदतों जैसे जन्मदिन पर केक काटने आदि का विरोध भी किया। गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सनातन धर्म को बचाना है तो सनातन रीति-रिवाज अपनाने होंगे।

क्या है नागरिकता संशोधन विधेयकः बता दें कि पीआरएस लेजिस्टलेटिव रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, केन्द्र की मोदी सरकार 19 जुलाई, 2016 को नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016 लेकर आयी थी। 12 अगस्त, 2016 तो इसे संयुक्त संसदीय समिति को सौंप दिया गया, जिसने इस साल जनवरी में अपनी रिपोर्ट दी है। अब यह विधेयक संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में चर्चा के लिए आ सकता है। बता दें कि इस विधेयक के अनुसार, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के सभी गैरकानूनी प्रवासी हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई भारतीय नागरिकता के योग्य हो जाएंगे। इसके साथ ही इन देशों के अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देने के लिए भी नियमों में छूट दी जाएगी। सभी प्रवासी जो 6 साल से भारत में रह रहे होंगे, वह भारत की नागरिकता पाने के दावेदार हो जाएंगे। पहले यह समयसीमा 11 साल की थी। हालांकि विपक्षी पार्टियों द्वारा इस विधेयक का विरोध किया जा रहा है। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि इस विधेयक में धर्म को आधार बनाया गया है और यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन है, जिसमें समानता के अधिकार की बात कही गई है।

जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने के समर्थकः भाजपा सांसद देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून भी लागू करने की वकालत कर रहे हैं। हाल ही में गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस दिन देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो जाएगा, वह उसी दिन राजनीति से संन्यास ले लेंगे। गिरिराज सिंह ने कहा कि हम तो राजनीति में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने के उद्देश्य से आए थे। यह इच्छा पूरी हो गई है। अब जिस दिन जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो जाएगा, वह राजनीति को अलविदा कह देंगे। गिरिराज सिंह पूरे देश में एनआरसी लागू करने के समर्थक हैं।