बीजेपी सांसद और WFI के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की 5 जून 2023 को अयोध्या में होने वाली रैली रद्द हो गयी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद को प्रशासन की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है। वहीं, बृजभूषण सिंह ने कहा कि पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के मद्देनजर अयोध्या का कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।
अयोध्या जिला प्रशासन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पांच जून को राम कथा पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस पर होने वाले अन्य कार्यक्रमों के मद्देनजर संत सम्मेलन के आयोजन की अनुमति नहीं दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (अयोध्या) एस पी गौतम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गौतम ने बताया कि पार्षद चमेला देवी ने सोमवार को संत सम्मेलन के आयोजन की अनुमति मांगी थी, जिसे नामंजूर कर दिया गया है। वहीं, बृजभूषण ने फेसबुक पर जारी एक पोस्ट में कहा कि वह 5 जून को होने वाली जन चेतना महारैली को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर रहे हैं, क्योंकि पुलिस पहलवानों द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है।
बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो FIR
गौरतलब है कि WFI के निवर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की शिकायत पर यौन उत्पीड़न के दो मामले दर्ज किए गए हैं। बृजभूषण सिंह के खिलाफ 28 अप्रैल को दो एफआईआर दर्ज की गई थी। FIR में यौन शोषण के 15 मामले और गलत तरीके से छूने, छाती और नाबी को छूने, स्टॉक करने जैसे 10 मामले हैं। दोनों एफआईआईर IPC की धारा 354, 354A, 354D और 34 के तहत दर्ज की गई हैं, जिसमें तीन साल की जेल का प्रवधान हैं। वहीं POCSO एक्ट में 5 से 7 साल की सजा का प्रवधान है।
महिला पहलवान बार-बार अपनी मांगें बदल रहीं हैं- बृजभूषण सिंह
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि महिला पहलवान बार-बार अपनी मांगें बदल रहीं हैं जबकि दिल्ली पुलिस इन आरोपों की जांच कर ही रही है। उन्होंने कहा,‘‘18 जनवरी 2023 को जंतर मंतर पर पहली बार धरने पर बैठने वाले पहलवानों की मांग कुछ और थी, बाद में कुछ और हो गई, थोड़े दिनों के बाद बदलकर कुछ और हो गई। वे लगातार अपनी मांगों को बदलने का काम करते रहे।’’
बृजभूषण सिंह ने कहा,‘‘पुलिस अभी जांच कर रही है। इसे पूरा हो जाने दें। जो बात निकलकर सामने आएगी, उसके अनुरूप बात की जाएगी। मेरे बारे में कौन, क्या कह रहा है, इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है और न ही इस पर प्रतिक्रिया देकर हमारा कुछ भला होने वाला है। न्यायालय द्वारा दिखाया जाने वाला रास्ता हमें स्वीकार होगा।’’
कैसरगंज से भाजपा सांसद ने कहा, “दिल्ली पुलिस की जांच में अगर महिला पहलवानों द्वारा लगाया गया एक भी आरोप साबित हो जाता है तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। मैं पहले कही गई अपनी बात पर कायम हूं।” बृजभूषण ने कहा,‘‘मैने महिला पहलवानों से सवाल किया था कि उनके साथ कब, कहां और क्या-क्या हुआ, वे बताएं लेकिन आज तक इस बारे में उनका कोई साफ और ठोस बयान सामने नहीं आया है।’’ भाजपा सांसद ने मीडिया से कहा कि मैं आप सभी से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि मुझसे अनावश्यक सवाल न करें।