Citizenship Amendment Act: देश भर में नागरिकता कानून के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच अब भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने इस बिल का विरोध कर रहे लोगों को सख्त चेतावनी दी है। कर्नाटक भाजपा के विधायक सोमाशेखर रेड्डी ने भेल्लारी में एक संबोधन के दौरान विवादित बयान दे दिया। यहां एक भीड़ को संबोधित करते हुए सोमाशेखर रेड्डी ने कहा कि देश में 80 फीसदी हिंदू हैं और अल्पसंख्यक 17 प्रतिशत, इसलिए वो देश में क्या कदम उठा रहे हैं इसे लेकर उन्हें सावधान रहना चाहिए।
यह विवादित बयान देते हुए सोमाशेखर रेड्डी का एक वीडियो भी कथित तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ‘इस वीडियो में कथित तौर से सोमाशेखर कह रहे हैं कि ‘जो लोग नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं मैं उन्हें चेतावनी देता हूं…अभी हमें पावर में आए सिर्फ 5 महीने हुए हैं…और अगर आप बहुत ज्यादा नखरा करेंगे तो जरा सोचिए अगर हम अपनी पर आ गए तो क्या होगा।’
भाजपा विधायक ने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया। सोमाशेखर ने कहा कि यह पार्टी बेवकूफों से भरी पड़ी है…लोगों को उनपर विश्वास नहीं करना चाहिए और प्रदर्शन के लिए सड़क पर नहीं उतरना चाहिए। भाजपा विधायक ने कहा कि ‘कांग्रेस के लोग बेवकूफ हैं…आप उनपर विश्वास करते हैं औऱ सड़कों पर उतर आते हैं…हमारी संख्या 80 प्रतिशत है और आपकी 18 प्रतिशत…अगर हमने पलटवार किया तो क्या होगा आपका?’
इसके आगे भाजपा विधायक ने कहा कि ‘यह हमारा देश है…उस मुल्क (पाकिस्तान) के प्रधानमंत्री ने एक बार कहा था कि अगर हमारे यहां रहेंगे तो हमारे बनाए गए नियमों के मुताबिक रहना होगा वरना हम आपको वापस भेज देंगे…तो ऐसे ही हालात अब भारत में मत बनाइए।’
आपको बता दें कि भाजपा के सांसद बाबुल सुप्रीयो के भी एक फेसबुक कमेंट को लेकर पश्चिम बंगाल में हंगामा मच गया है। दरअसल बाबुल सुप्रीयो के साथ रहमान नाम के एक छात्र की सोशल मीडिया पर बहसबाजी हो गई। इसके बाद बाबुल सुप्रीयो ने छात्र से कहा कि ‘बोरिया बिस्तर समेटकर वापस भेज दूंगा तुम्हारे देश।’ बाबुल सुप्रीयो के इस बयान के बाद यहां कुछ संगठनों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया है।