कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को भाजपा विधायक बी पी हरीश के खिलाफ मामला दर्ज किया। दावणगेरे जिले की पुलिस अधीक्षक उमा प्रशांत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए बीजेपी विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विधायक ने SP उमा की तुलना शमनुरु परिवार के प्रभावशाली कांग्रेस नेताओं के प्रति वफादार ‘पॉमेरेनियन कुत्ते’ से की थी।
बीजेपी विधायक ने IPS पर लगाया आरोप
हरिहर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईपीएस अधिकारी पर आधिकारिक बैठकों में उनके प्रति अनादर दिखाने और कथित तौर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शमनुरु शिवशंकरप्पा (जो एक विधायक हैं) के प्रभावशाली शमनुरु परिवार का पक्ष लेने का आरोप लगाया। शिवशंकरप्पा के पुत्र एस.एस. मल्लिकार्जुन सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार में खनन, भूविज्ञान और बागवानी मंत्री हैं और उनकी पुत्रवधू प्रभा मल्लिकार्जुन सांसद हैं।
बीजेपी विधायक ने कहा, “जब विपक्षी विधायक बैठक में आए, तो पुलिस अधीक्षक ने उनका अभिवादन तक नहीं किया। शमनुरु परिवार देर से आने के लिए जाना जाता है। जब शमनुरु परिवार के निर्वाचित प्रतिनिधि आते हैं, तो अधिकारी इंतजार करते हैं और पॉमेरेनियन कुत्ते की तरह व्यवहार करते हैं। वह (उमा प्रशांत) सोचती हैं कि एक अमीर और प्रभावशाली परिवार की शरण में रहने से उन्हें मदद मिलेगी। यह अस्थायी है और ज़्यादा दिन नहीं चलेगा।”
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास बनाने में जुटी बीजेपी, लोगों तक पहुंचने के लिए बनाया यह प्लान
बीजेपी विधायक पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज
बीजेपी विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि जब भी वह विधायक के तौर पर बैठकों में शामिल होते हैं, तो वह उन्हें उचित रूप से स्वीकार नहीं करतीं। पुलिस ने उमा प्रशांत की शिकायत के आधार पर केटीजे नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 132 (सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 351(2) (आपराधिक धमकी) और धारा 79 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, हावभाव या कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया।
अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए हरीश ने बुधवार को बेंगलुरु में कहा कि उन्हें कोई खतरा महसूस नहीं होगा। उन्होंने कहा, “मैं सभी अधिकारियों और महिला अधिकारियों का सम्मान करता हूं। लेकिन मंत्री मल्लिकार्जुन उनका इस्तेमाल किसी पॉमेरियन कुत्ते की तरह कर रहे हैं। मेरे खिलाफ दावणगेरे में तीन मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन मैं इन धमकियों के आगे नहीं झुकूंगा।”