Maharashtra News: महाराष्ट्र के जालना की पूरतुर से बीजेपी विधायक बबनराव लोणीकर ने विवादित बयान दिया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी तीखी आलोचना हो रही है। उन्होंने अपने आलोचकों को सरकारी योजना गिनाते हुए जिस तरीके से कोसा है, उसके चलते महायुति सरकार बैकफुट पर है। इसी वजह से खुद राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस सामने आए और विधायक के बयान को गलत बताया है।
बीजेपी विधायक बबनराव लोणीकर ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर हमारी और हमारी पार्टी की आलोचना करते हैं। हमने आपके गांव में पानी की टंकी, कंक्रीट की सड़कें, समारोह स्थल बनवाए और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया। हालांकि सीएम फडणवीस ने उनके बयान को गलत बताया है।
बीजेपी विधायक ने क्या विवादित बयान दिया?
विधायक ने यह भी कहा कि बबनराव लोणीकर ने आलोचना करने वालों की माताओं को वेतन दिया और उनके पिताओं के लिए पेंशन भी स्वीकृत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपके पिता को बुवाई के लिए 6,000 रुपये (पीएम किसान सम्मान निधि का संदर्भ) दिए। आपकी बहनें ‘लाडकी बहिन योजना’ का लाभ उठा रही है। आपके पास जो कपड़े, जूते, मोबाइल फोन हैं, वे सब हमारी वजह से हैं।
क्या बोले सीएम फडणवीस?
बीजेपी विधायक का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विवाद हो गया। बीजेपी की जमकर आलोचना होने लगी। इसके बाद सीएम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने विधायक के बयान से असहमति जताई उन्होंने बबनराव के बयान को ‘बिल्कुल गलत’ बताया है। सीएम फडणवीस ने कहा कि भले उनकी टिप्पणी कुछ खास लोगों के लिए थी, लेकिन किसी को भी ऐसी बातें कहने का अधिकार नहीं है।
विधायक के बयान से किनारा करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि ‘मैं प्रधान सेवक हूं’ चूंकि हम लोगों के सेवक हैं, तो हम उनके मालिक नहीं हो सकते। लोणीकर की टिप्पणी बिल्कुल गलत है और उन्हें बोलने में सावधानी बरतनी चाहिए।
BJP के किस वर्तमान मुख्यमंत्री को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं रेखा गुप्ता? बोलीं- बंदे में दम है