बेंगलुरु पुलिस ने भाजपा विधायक के सहयोगी को बेडों की कालाबाजारी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक बाबू नाम का शख्स भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या, विधायक सतीश रेड्डी और उदय शंकर के साथ उस वक्त भी मौजूद था जब उन्होंने 16 मुस्लिम कर्मचारियों पर बिस्तर घोटाले के आरोप लगाए थे।

पुलिस ने बताया कि बाबू को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। वह अस्पताल के बिस्तर कब्जे में ले लेता था और बाद में ऊंची कीमत लेकर लोगों को देता था। वह एक सोशल ऐक्टिविस्ट और अन्य शख्स के साथ मिलाकर यह रैकेट चला रहा था। बता दें कि एक आरोपी रोहित को कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित अपने वॉट्सऐप नेटवर्क के माध्यम से मरीजों से संपर्क करता था और बेड दिलाने का वादा करता था। इसके बाद बाबू अस्पताल और बेड की डीटेल देता था। पुलिस ने बताया कि इसके बाद बेड डीलिंग की बात होती थी और बड़ी रकम हथिया ली जाती थी। लोगों की आर्थिक स्थिति के मुताबिक उनसे पैसे ऐंठे जाते थे।

तेजस्वी सूर्या के यहां छापेमारी से कुछ दिन पहले ही सतीश रेड्डी ने आईएएस वी यशवंत पर हमला बोला था। उस वक्त भी वॉर रूम में बाबू मौजूद था। बेंगलुरु पुलिस ने कहा कि वॉर रूम का सीसीटीवी निकाला गया है। इसके अलावा डॉक्टरों और कर्मचारियों से भी बाबू के बारे में पता किया गया। लोगों ने बताया कि बाबू के पास काफी ताकत थी। पुलिस ने पांच अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि 4 मई को तेजस्वी सूर्या ने 16 मुस्लिम कर्मचारियों का नाम लिया था और उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि बेंगलुरु के अस्पताल ने पैसा बनाने केलिए बेड बचा लिए और उन्हें ऊंची कीमतों पर दे रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि बेंगलुरु के कई प्राइवेट अस्पताल इस तरह की धांधली कर रहे हैं।