बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले एक और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। सबसे बड़ा नाम नवनीत राणा का है जो अमरावती से चुनाव लड़ने जा रही हैं। इसके अलावा कर्नाटक के चित्रदुर्ग (एससी) सीट से दोविंद करजोल को टिकट दिया गया है। इस तरह से बीजेपी ने अपनी 7वीं लिस्ट में दो नामों का ऐलान किया है। इससे पहले बीजेपी ने अपनी पांचवी लिस्ट में 111 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था।

नवनीत राणा की बात करें तो अभी तक वे निर्दलीय ही चुनाव लड़ी हैं, लेकिन बीजेपी की विचारधारे से वे लंबे समय से प्रेरित हैं। जिस तरह से उन्होंने हनुमान चालीसा का मुद्दा उठाया, जिस तरह से उन्होंनें कई मुद्दों पर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को घेरने का काम किया, माना गया कि बीजेपी के लिए नवनीत पूरी तरह फिट हैं। अब पार्टी ने भी इस बार उनकी उम्मीदवारी पर भरोसा जताया है और फिर वे अमरावती से ही ताल ठोकने जा रही हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि नवनीत राणा का जन्म मुंबई के एक पंजाबी परिवार में हुआ था और वहीं से नवनीत ने अपनी शिक्षा ग्रहण की। फिर बाद में नवनीत राणा मॉडलिंग की दुनिया में चली गईं और वहीं से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की की। नवनीत राणा की पहली फिल्म 2004 में कन्नडा में आई थी जबकि उसके बाद उन्होंने तेलुगू सिनेमा में भी काम किया। धीरे-धीरे नवनीत राणा का झुकाव राजनीति की ओर हुआ। 2011 में उनकी शादी रवि राणा से हुई जो अमरावती की बडनेरा सीट से निर्दलीय विधायक थे।