पश्चिम बंगाल के बाढ़ प्रभावित नागराकाटा इलाके में राहत सामग्री बांट रहे बीजेपी के मालदा से सांसद खगेन मुर्मू और विधायक डॉक्टर शंकर घोर पर कथित तौर पर हमला हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हमले में सांसद खगेन मुर्मू को ज्यादा चोट आई है। दोनों नेताओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी नेताओं के काफिले पर अज्ञात लोगों ने हमला किया। दोनों नेताओं के वाहनों में तोड़फोड़ की गई है। किसी तरह दोनों नेता घटना स्थल से अपनी जान बचाकर निकले। बीजेपी नेता अमित मालवीय द्वारा X पर शेयर की गई एक वीडियो में खगेन मुर्मू को खून से लथपथ देखा जा सकता है।

बीजेपी बोली- बंगाल में टीएमससी का जंगल राज

बीजेपी ने कहा कि उत्तर मालदा से दो बार के सांसद और सम्मानित आदिवासी नेता खगेन मुर्मू पर टीएमसी के गुंडों द्वारा हमला किया गया। वह बाढ़ प्रभावित इलाके में पीड़ितों की मदद करने जा रहे थे।

बीजेपी ने कहा कि ममता जब बनर्जी अपने कोलकाता कार्निवल में डांस कर रही हैं, टीएमसी और राज्य प्रशासन गायब है। ऐसे समय में जो लोग वास्तव में लोगों की मदद कर रहे हैं, उन पर राहत कार्य करने के लिए हमले हो रहे हैं। यह टीएमसी का बंगाल है, जहां क्रूरता का बोलबाला है और दया को सजा दी जाती है।

ममता बोलीं- बाढ़ राहते के लिए केंद्र नहीं दे रहा फंड

कोलकाता से बागडोगरा रवाना होने से पहले मुख्यमंंत्री ममता बनर्जी ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तर बंगाल में बाढ़ से अभी तक 23 लोगों की मौत की रिपोर्ट मिली है।

केंद्र सरकार पर मदद न करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार खुद ही अपने संसाधनों से काम चला रही है। बाढ़ राहत उपायों के लिए केंद्र से धन नहीं मिल रहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि उत्तर बंगाल की बाढ़ में जान गंवाने वालों के परिजन को मुआवजे के रूप में राज्य सरकार पांच लाख रुपये और होमगार्ड की नौकरी देंगी।

यह भी पढ़ें: Darjeeling News: दार्जिलिंग में भारी बारिश से तबाही, बालसन नदी पर बना पुल ढहा, 14 लोगों की मौत