बीजेपी के एक नेता ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर विवादित टिप्पणी की है। बीजेपी नेता और पूर्व सांसद निलेश राणे (Former MP Nilesh Rane) ने गुरुवार को शरद पवार को मुगल शासक औरंगजेब का पुनर्जन्म बता दिया। इसके बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (NCP president Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव को लेकर भाजपा-शिवसेना सरकार पर हमला बोला।
नारायण राणे के बड़े बेटे हैं निलेश राणे
पूर्व सांसद निलेश राणे केंद्र सरकार में मंत्री नारायण राणे (Union minister Narayan Rane) के बड़े बेटे हैं। उन्होंने गुरुवार को मराठी में ट्वीट कर कहा, “जब भी चुनाव आते हैं, शरद पवार मुसलमानों की चिंता करने लगते हैं। कभी-कभी यह आश्चर्य होता है कि क्या औरंगज़ेब का पुनर्जन्म शरद पवार हैं।”
शरद पवार के खिलाफ निलेश राणे की टिप्पणी पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने पूछा कि क्या यह भाजपा की नई संस्कृति को दर्शाता है? एनसीपी विधायक अमोल मितकरी (NCP MLA Amol Mitkari) ने भाजपा नेता निलेश राणे को गिरगिट कहा। वहीं कांग्रेस नेताओं ने इस टिप्पणी को बेहद आपत्तिजनक करार दिया।
एनसीपी विधायक अमोल मितकरी ने कहा, “निलेश राणे वह व्यक्ति हैं जो भाजपा की दया पर जीवित हैं। आश्चर्य है कि निलेश ने तीसरा जन्म ले लिया है। ऐसा लगता है कि वह भी नेपाल से आये हैं और अब कोंकण। विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए निलेश राणे को राजनीतिक गलियारों में हर कोई जानता है।”
बीजेपी पर पवार ने साधा निशाना
सांप्रदायिकता भड़कने पर एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार पर हमला करते हुए शरद पवार ने बुधवार को सकल हिंदू समाज की रैलियों और अभद्र भाषा देने वालों को समर्थन करने पर भाजपा पर सवाल उठाया। उन्होंने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि अहमदनगर में औरंगजेब की तस्वीर के प्रदर्शन से पुणे में परेशानी क्यों होनी चाहिए? कांग्रेस और एनसीपी नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस (जो गृह मंत्री भी हैं) को कानून और व्यवस्था की स्थिति के लिए दोषी ठहराया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Congress state president Nana Patole) ने उनके इस्तीफे की मांग की है।