बंगाल में अप्रैल-मई 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राजनीतिक चरम पर हो गई है। हालांकि कई नेता मर्यादा को भी लांघ रहे हैं। टीएमसी ने एक बीजेपी नेता का वीडियो शेयर जिसमें सीएम ममता बनर्जी का सिर कलम करने की मांग की जा रही है। इसको लेकर टीएमसी ने रविवार को बीजेपी पर तीखा हमला किया। X पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में TMC ने वीडियो शेयर किया जिसमें BJP नेता संजय दास ममता बनर्जी को चुड़ैल कहते हुए सुने गए और उनका सिर काटने की मांग कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या कह रहे बीजेपी नेता?

बीजेपी नेता संजय दास को एक वीडियो में यह कहते हुए सुने जा रहे हैं, “यह बूढ़ी चुड़ैल पश्चिम बंगाल पर राज कर रही है। इसका सिर खड़ग (हथियार) से काट देना चाहिए।” संजय दास बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में BJP की मथुरापुर यूनिट के वाइस-प्रेसिडेंट हैं। संजय दास ने पार्टी की ‘पोरिबोर्तन सभा’ को संबोधित करते हुए यह बात कही, जिसमें पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद थे।

मंच पर दिलीप घोष भी मौजूद

वीडियो में संजय दास समेत अन्य बीजेपी नेता दिलीप घोष को तलवार देते हुए भी दिखे। वहीं वीडियो सामने आने के बाद टीएमसी ने कहा कि बीजेपी नेताओं को लगता है कि उन्हें सीधे-सीधे क्रिमिनल होने का लाइसेंस मिल गया है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एक चुने हुए मुख्यमंत्री को कैटकॉल करके औरतों से नफरत को नॉर्मल बना दिया है।

‘फोर्ट विलियम में बैठकर बीजेपी का काम कर रहा सेना अधिकारी’, ममता के आरोपों को लेकर राज्यपाल से मिले आर्मी के अफसर

टीएमसी ने पीएम मोदी के ‘दीदी ओ दीदी’ के बयान का किया जिक्र

TMC ने पीएम मोदी के पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा, “जब देश के प्रधानमंत्री खुद एक चुने हुए मुख्यमंत्री को ‘दीदी, ओ दीदी’ कहकर औरतों से नफ़रत को नॉर्मल बनाते हैं, तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि दूसरे बीजेपी नेताओं को सीधे-सीधे क्रिमिनल होने का लाइसेंस मिल गया है।”

टीएमसी की ओर से आगे कहा गया, “BJP की ‘परिवर्तन सभा’ में मथुरापुर जिले के उनके वाइस-प्रेसिडेंट संजय दास ने दिलीप घोष को एक खड़गा (तलवार) दी। उन्हें हमारी माननीय चेयरपर्सन को ‘चुड़ैल’ कहा, और खुलेआम उनका सिर कलम करने की मांग की। यह लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई महिला मुख्यमंत्री के खिलाफ हत्या की सार्वजनिक मांग थी।” पढ़ें पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का विजय रथ रोकने की राह में हैं ये 5 बड़े रोड़े