मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी बीजेपी सांसद संगीत सोम के समर्थकों ने शुक्रवार (17 जून) को सरधाना में उनके घर के बाहर खूब भड़काऊ नारे लगाए। समर्थक हाथों में हथियार भी लिए थे। वे सोम के घर के बाहर कैराना जाने के लिए जमा हुए थे। संगीत सोम ने सरधााना से कैराना तक’निर्भय यात्रा’ निकालने की घोषणा की थी। प्रशासन ने इस यात्रा पर रोक लगा दी है। 16 जून को खुद संगीत सोम ने भी कैराना जाने का कार्यक्रम बनाया था, पर प्रशासन ने उन्हें रोक दिया था। कैराना से 42 किलोमीटर दूर संगीत सोम के घर पर जुटे समर्थक वंदे मातरम और अन्य नारे लगा रहे थे। संगीत सोम की इस यात्रा पर एसडीएम ने रोक लगा दी थी। बावजूद इसके संगीत सोम ने कहा कि वह पुलिस और प्रशासन का सम्मान करते हुए सिर्फ वहीं तक जाएंगे जहां पुलिस ने बैरीकेड लगाए गए हैं।
Read Also: कैराना पहुंची भाजपा टीम का दावा- मुसलमान कर रहे हैं कब्जा, शाह को भेजी जाएगी रिपोर्ट
भाजपा के यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि पार्टी की ओर से इस यात्रा काा आयोजन नहीं किया गया है और न ही संगीत सोम से ऐसा करने के लिए कहा गया है। शामली से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने भी कहा था कि वह नहीं चाहते कि संगीत सोम कैराना आएं। बता दें कि कैराना तब से चर्चा में आ गया है जब हुकुम सिंह ने 346 हिंदुओं की लिस्ट जारी कर कहा कि ये सभी मुसलमानों के डर के चलते वहां से पलायन कर गए हैं। हालांकि, बाद में वह अपनी बात से पलट गए और कहा कि यह हिंदू-मुस्लिम का मामला नहीं है, बल्कि अपराध के डर से पलायन का मामला है। हुकुुम सिंह द्वारा जारी सूची में भी काफी गड़बड़ी पाई गई। इसके बाद भाजपा और विपक्षी दलों के दल ने अलग-अलग जाकर कैराना का ‘सच’ जाना।
उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी का कहना है कि भाजपा के पास मुद्दों की कमी है तो सांप्रदायिक भावनाएं भड़का कर चुनावीी फायदा लेना चाहती है। हालांकि, समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान ने संगीत सोम को ‘टक्कर’ देने के लिए ‘सद्भावना यात्रा’ निकालने की बात की है। उन्होंने आरोप गाया कि बीजेपी अखिलेश यादव के विकास एजेंडा को पटरी से उतारना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान संगीत सोम की भूमिका रही है। प्रशासन ने उन्हें भी यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी है।

Read Also: कैराना से जुड़ी सारी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
इससे पहले सीपीएम, जेडीयू-आरजेडी और एनसीपी के संयुक्त जांच दल ने गुरुवार (16 जून) को कैराना का दौरा किया था। दौरे के बाद जेडीयू के वरिष्ठ नेता के. सी. त्यागी ने कहा कि पलायन की वजह सांप्रदायिकता नहीं है। शामिल जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि हुकुम सिंह ने जो लिस्ट जारी की है वो पूरी तरह से गलत है। कांधला से जिस किसी परिवार ने पलायन किया है वो रोजगार के चलते यहां से गए हैं। बीजेपी बस चुनावी लाभ के लिए मुद्दे को अलग रंग दे रही है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के हुकुम सिंह अगर कैराना-कांधला के विकास का मुद्दा उठाते तो हम भी उनसे सहयोग करते।’