देश में आज राम मंदिर में हुए भूमिपूजन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या से दिए गए भाषण पर ही चर्चा हो रही है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता सोशल मीडिया पर लगातार अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। भाजपा नेता और पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी एक ट्वीट कर राम मंदिर मुद्दे पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “आज हम सब के लिए भावुक पल है। श्रीराम अयोध्या पधारें है हमारे प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भूमिपूजन किया। भगवान श्रीराम को स्मरण करते हुए और श्री मोदी जी को धन्यवाद करते हुए प्रभु की एक चित्र बनाया।”

अगले ट्वीट में पात्रा ने भगवान राम के स्केच को शेयर करते हुए कहा, “मैंने यह पेंसिल स्केल गूगल इमेज पर मौजूद एक चित्र को देखकर बनाया है।” इसके साथ उन्होंने एक श्लोक भी लिखा। इसके नीचे संबित पात्रा ने लिखा, “भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद और जय श्री राम।”

संबित पात्रा के इस ट्वीट के बाद लोगों ने ट्विटर पर कई कमेंट्स किए। दिव्या नाम की यूजर ने लिखा, “आप गाते भी हो, बजाते भी हो और मस्त धोते भी हो। मल्टी टैलेंटेंड इस को बोलते हैं।” वहीं उपेंद्र सिंह बघेल नाम के यूजर ने कहा- आपने राम नहीं, परशुराम बना दिया।

ट्विटर यूजर @chauhansaabpc ने लिखा, “आज मुझे लग रहा है कि कमल का नहीं कमाल का बटन दबाया था। जय श्रीराम।” वहीं, आकांक्षा तिवारी ने कहा, “मैं 2020 का सिर्फ अयोध्या के राम मंदिर के लिए शुक्रिया अदा करना चाहूंगी। मेरे प्रभु राम आए हैं।”

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल सर्वसम्मति से फैसला सुनाते हुए कहा था कि विवादित स्थल से जो सबूत मिले हैं, वे बाबरी मस्जिद से भी पहले के समय के हैं। इसके बाद कोर्ट ने केंद्र सरकार को ट्रस्ट बनाकर मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी तय करने का आदेश दिया था। सर्वोच्च न्यायालय ने बाबरी मस्जिद विध्वंस को गलत बताया था। साथ ही कहा था कि राज्य सरकार अयोध्या में ही मस्जिद के लिए जगह सुनिश्चित करे।