पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान हुए कथित तौर पर हमले को लेकर कोलकाता से लेकर दिल्ली तक की राजनीति गर्म है। रिपब्लिक भारत चैनल पर ‘दीदी’ की सुरक्षा में चूक कैसे? कार्यक्रम में बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि मंदिर जाते-जाते थक गई होंगी वो, क्या अब खुद के सुरक्षाबलों पर ही शिकायत दर्ज कराएंगी?
बीजेपी प्रवक्ता ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब राज्य में मुख्यमंत्री को सुरक्षा नहीं मिल रही है तो जनता की क्या हालत होगी? साथ ही उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को अपने खुद के सुरक्षा कर्मियों को लेकर चुनाव आयोग के सामने शिकायत दर्ज करवानी चाहिए। तंज करते हुए उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी शायद आज थक गयी होगी चलते-चलते, 2011 और 2016 के चुनावों में जो आदमी मंदिर नहीं गया उसे 2021 में कई मंदिरों में जाकर आशिर्वाद लेना पड़ रहा है।
ममता बनर्जी के सहयोगी रह चुके और बंगाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी ने एक बार फिर नया झूठ लोगों के सामने लाया है। इतनी मजबूत सुरक्षा होने के बाद भी हमला करने वाले कोई भी पकड़े नहीं गए? ममता बनर्जी ने हमेशा से झूठ की राजनीति की है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि ममता बनर्जी की पुलिस असफल हो चुकी है। उन्हें सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल मुहैय्या करवाया जाए।
गौरतलब है कि टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ‘चार-पांच लोगों’ द्वारा धक्का दिए जाने के कारण उनके एक पैर में चोट लगी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि चोट लगने की वजह से उनके पैर मे सूजन आ गयी और उन्हें बुखार जैसा लग रहा है।
ममता बनर्जी के घायल होने की खबर सुनकर अस्पताल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ एकत्र हो गयी। बाद में बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनख़ड़ उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। जिनका टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया।