Ramesh Bidhuri Priyanka Gandhi Cheeks Remark: दिल्ली की कालकाजी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी को लेकर दिए गए बयान पर दिल्ली का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। बिधूड़ी ने कालका जी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसी बनाने का बयान दिया था लेकिन कांग्रेस ने इसे घटिया बयान बताया था। अब बिधूड़ी ने कांग्रेस को इसका जवाब दिया है।
रमेश बिधूड़ी ने कहा है कि बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी के बारे में आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने विवादित टिप्पणी की थी। बिधूड़ी ने कहा कि प्रियंका गांधी एक विशेष वीआईपी खानदान से हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि करोड़पति परिवार से आने वाली बेटी तो एक महिला है लेकिन क्या जनरल परिवार से आने वालीं महिला हेमा मालिनी क्या महिला नहीं हैं?
बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस यह बताए कि उसने हेमा मालिनी को लेकर दिए गए बयान पर लालू प्रसाद यादव से कितनी बार माफी मंगवाई क्योंकि लालू यूपीए की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे।
बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के बारे में की गई टिप्पणी के लिए कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा को माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की भाषा का कांग्रेस के लोग उपयोग करेंगे, ईंट का जवाब पत्थर से ही दिया जाएगा। दिल्ली में बीजेपी के प्रमुख नेताओं में शुमार बिधूड़ी ने कहा कि कांग्रेस को लालू प्रसाद यादव से उनकी टिप्पणी के लिए माफी मंगवानी चाहिए।
रमेश बिधूड़ी दिल्ली की राजनीति के बड़े गुर्जर चेहरे हैं और अपने तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि बीजेपी ने शनिवार को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें पार्टी ने 29 उम्मीदवार घोषित किए हैं। कालकाजी से CM आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी के अलावा कांग्रेस से अलका लांबा मैदान में हैं।
यह घटिया आदमी की मानसिकता: कांग्रेस
बिधूड़ी के बयान को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने X पर लिखा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको बीजेपी के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी कहा कि बीजेपी महिलाओं के खिलाफ है और बिधूड़ी की प्रियंका गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इस महिला विरोधी भाषा और सोच के जनक खुद प्रधानमंत्री मोदी हैं, जिन्होंने ‘मंगलसूत्र’ और ‘मुजरा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।
दिल्ली में बीजेपी की पहली लिस्ट में किस समुदाय को मिले कितने टिकट। क्लिक कर पढ़ें खबर।