नवरात्र के अवसर पर शनिवार को बिहार की राजधानी पटना में भाजपा नेता की तरफ फलाहार पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत कई भाजपा नेता शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फलाहार पार्टी के आयोजन को लेकर कहा कि जब वे लोग इफ्तार पार्टी कर सकते हैं तो नवरात्र में हम फलाहार पार्टी क्यों नहीं कर सकते हैं।
पटना में भाजपा नेता व बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी की ओर से नवरात्रि के मौके पर आरती और फलाहार पार्टी का आयोजन किया गया। फलाहार पार्टी के दौरान मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सबको मिलकर नवरात्र मनाना चाहिए यह आपसी सौहार्द का त्योहार है। साथ ही उन्होंने बिना किसी का नाम लिए हुए यह भी कहा कि जब वे लोग इफ्तार पार्टी कर सकते हैं तो हम फलाहार पार्टी क्यों नहीं कर सकते हैं। नवरात्र के मौके इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए।
हालांकि भाजपा नेता गिरिराज सिंह धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भी राजनीतिक हमले करने से नहीं चूके। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लखीमपुर दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पॉलिटिकल टूरिज्म करते हैं और उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है। मौक़ा मिलते ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल पॉलिटिकल टूरिज्म करने लगते हैं। वे आखिर कश्मीर में मारे गए लोगों के परिवार वालों से क्यों नहीं मिलने गए।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी को लेकर सरकार के द्वारा किए गए काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने महामारी को रोकने के लिए उचित कदम उठाए।