शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कई सुझाव दिए। उन्होंने गडकरी को सलाह दी कि अगर बीजेपी उनका अपमान करती है तो उन्हें पार्टी छोड़कर उनके साथ आ जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में विपक्ष आपको जीत दिलाएगा। उद्धव ठाकरे के इस बयान को नितिन गडकरी ने अपरिपक्व और हास्यास्पद बताया है।
नितिन गडकरी ने कहा कि शिवसेना नेता को भाजपा नेताओं के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि ठाकरे का सुझाव अपरिपक्व और हास्यास्पद है। भाजपा में प्रत्याशियों को टिकट देने की एक प्रणाली है। उन्होंने कहा कि ठाकरे का सुझाव आगामी लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में टिकट वितरण पर भाजपा की चर्चा से काफी पहले आया है।
उद्धव ठाकरे ने दिया था ऑफर
नितिन गडकरी ने भरोसा जताया कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। बता दें कि कुछ दिन पहले बीजेपी की पहली लिस्ट पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (UBT) ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की लिस्ट आ गई है। कई नाम सामने आए हैं। लिस्ट में पीएम मोदी के साथ कृपाशंकर सिंह का भी नाम है, जिन पर बीजेपी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
इतने सालों तक महाराष्ट्र में बीजेपी का आधार बनाने के लिए काम करने वाले नितिन गडकरी का नाम नहीं है। ठाकरे यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि नितिन गडकरी बीजेपी छोड़ दीजिए। हम आपको एमवीए से चुनाव जिताएंगे। उन्होंने आगे कहा कि गडकरी उन्हें दिखाओ कि महाराष्ट्र क्या है? महाराष्ट्र ने कभी दिल्ली के सामने घुटने नहीं टेके।
देवेंद्र फडणवीस ने भी उद्धव ठाकरे को किया टारगेट
इससे पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने उद्धव ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी सिर्फ बैंड बाजा बनकर रह गई है। वे गडकरी जैसे हमारे राष्ट्रीय नेता को सीट की पेशकश कर रहे हैं। यह ऐसा है जैसे कोई सड़क पर रहने वाले किसी व्यक्ति को अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने की पेशकश कर रहा हो। महाराष्ट्र सीट की घोषणा अभी बाकी है, क्योंकि अभी भी महागंठबंधन दलों का मंथन जारी है, जब महाराष्ट्र के लोकसभा उम्मीदवारों पर चर्चा होगी तो सबसे पहला नाम नितिन गडकरी का होगा।