कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर खत्म हो चुका है। इस शिविर में राहुल गांधी द्वारा दिये एक बयान पर भाजपा हमलावर है। बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने चिंतन शिविर बुलाया था। जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और संघ पर हमला बोलते हुए कहा कि ये इंस्टीट्यूशंस को जितना तोड़ेंगे, जितना ये धर्म और जातियों के बीच में बातचीत खत्म करेंगे, उतनी जोर से हिंदुस्तान में आग लगेगी।

बता दें कि राहुल गांधी के आग वाले बयान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने सनक से बाहर नहीं निकल पा रही है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेताओं की डींगबाजी लगातार दिखाई दे रही है। ये लोग अपनी सनक से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जैसी सनक इंडिया इज इंदिरा और इंदिरा इज इंडिया की थी। वैसी ही कांग्रेस इज कंट्री, कंट्री इज कांग्रेस को लेकर है।”

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से अपना घर(पार्टी) संभल नहीं रहा है। वहीं नकवी ने कांग्रेस को नॉन परफॉर्मिंग एसेट बताते हुए कहा, “कांग्रेस का अंदर कोई मोल नहीं है और बाहर कोई भाव नहीं है। उसके बाद भी वही सनक बनी हुई है। तो करते रहिए ये सब, यही सनक आपका सूपड़ा साफ कर रही है।”

क्या कहा था राहुल गांधी ने: चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा कांग्रेस की विचारधारा से लड़ रही है। यह आसान नहीं है। ये लड़ाई देश के भविष्य के लिए है। देश को बचाने के लिए यह लड़ाई है। आप आने वाले समय देखेंगे कि हिंदुस्तान में आग लगेगी, ये लोग जितना इंस्टीट्यूशंस को तोड़ेंगे, धर्म और जातियों के बीच में संवाद बंद करेंगे, देश में उतनी जोर से आग लगेगी। लेकिन कांग्रेस पार्टी का काम उस बातचीत को फिर से शुरू करने का है।

राहुल गांधी ने चिंतन शिविर में कहा कि हमें बिना किसी सोच विचार के जनता के बीच बैठना होगा। उनकी समस्याओं को समझना चाहिए, हमारा जनता के साथ जो कनेक्शन पहले था, वहीं फिर वापस बनाना पड़ेगा। क्योंकि जनता को पता है कि देश को कांग्रेस पार्टी ही आगे ले जा सकती है।