अमेरिका में निर्वासित जीवन बीता रहे भारतीय हैकर सैयद शुजा के ईवीएम हैकिंग के दावे पर राजनीतिक हंगामा खड़ा हो गया है। बीजेपी ने शुजा के दावे को खारिज किया है और इसे कांग्रेस का प्रोपगैंडा करार दिया है। बीजेपी का कहना है कि विपक्षी दलों को आगामी लोकसभा चुनाव में हार दिखने लगी है, इसी वजह से उन्होंने ईवीएम का शिगूफा छोड़ा है। सोमवार को लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएसन (यूरोप) के प्रेस-कॉन्फ्रेंस में सैयद शुजा ने स्काइप के जरिए ईवीएम हैक करने का सनसनीखेज दावा किया। इस प्रेस-कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद थे। कपिल सिब्बल की मौजूदगी पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कड़ा प्रहार किया।
नकवी ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कपिल सिब्बल को अपना डाकिया बनाकर लंदन भेजा था। उन्होंने कहा,”प्रेस-कॉन्फ्रेंस में कपिल सिब्बल का जाना संयोग नहीं है। उन्हें कांग्रेस, सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा भेजा गया। इन लोगों को भी देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बदनाम करने की सुपारी दी गई है। इस सुपारी को लेकर यहां से कोई डाकिया तो जाना चाहिए न। तो देखिए वो भेजा गया।”
MA Naqvi: Kapil Sibal didn't go by accident. He was sent by Congress, by Rahul Gandhi&Sonia Gandhi.Jin logon ko bhi desh aur desh ki loktantrik vyavastha ko badnaam karne ki supari di gayi hai,us supari ko lekar yaha se koi dakiya to jaana chahiye na. Two wo dakiya bheja gaya hai https://t.co/TtMEbzcYyu
— ANI (@ANI) January 21, 2019
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि भारत को बदनाम करने की इस कोशिश को जनता कभी माफ नहीं करेगी। सोमवार को सैयद शुजा ने दावा किया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में ईवीएम के साथ छेडछाड़ हुई थी। इस दौरान इलेक्शन कमिशन और अन्य राजनीतिक दलों को भी इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन, सिर्फ कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल ही इसमें शिरकत करने पहुंचे। मुख्तार अब्बास नकवी से जब इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजित करने में किसी राजनीतिक दल नहीं बल्कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (यूरोप) का हवाला दिया गया, तब उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कई फ्रिलांसर हैं और उनकी मौजूदगी पाकिस्तान में भी है।