नए कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद बुलाने का ऐलान कर दिया है। किसानों के इस ऐलान के बाद योगेंद्र यादव ने सिंघु बॉर्डर के पास एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘8 तारीख को सुबह से शाम तक भारत बंद रहेगा। चक्का जाम शाम तीन बजे तक रहेगा। दूध-फल-सब्ज़ी पर रोक रहेगी। शादियों और इमरजेंसी सर्विसेज़ पर किसी तरह की रोक नहीं होगी।’ योगेंद्र यादव के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता कपिल मिश्रा ने उनपर निशाना साधा है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘योगेन्द्र यादव किसानों का नेता? ये शाहीन बाग – 2 हैं।’

आपको बता दें कि इससे पहले कपिल मिश्रा किसानों के आंदोलन के खिलाफ राष्ट्रपति को खत भी लिख चुके हैं। हाल ही में कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर दिल्लीवासियों को राहत प्रदान करने के लिए कदम उठाने की अपील की थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे पत्र में कपिल मिश्रा ने कहा था कि कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली को कई दिनों से बंधक बना रखा है। ऐसे में दूध, सब्जियों, ऑक्सीजन सिलेंडरों और दवाइयों की आपूर्ति प्रभावित हुई है।

किसानों के आंदोलन का हवाला देते हुए कपिल मिश्रा ने आगे कहा था कि दिल्ली के लोग अपने मौलिक अधिकारों से वंचित हो रहे हैं तथा उनसे ऑफिस जाने, दुकान खोलने, एवं इलाज के लिए अस्पताल जाने जैसी सामान्य स्वतंत्रता छीनी जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग बार-बार बंधक बनाए जा रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों की जिंदगी से ऐसी खिलवाड़ पर रोक लगनी चाहिए।

बहरहाल आपको बता दें कि कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान और सरकार के बीच कई राउंड की बातचीत बेनतीजा रही है। नाराज किसानों ने अब 8 दिसंबर को भारत बंद बुलाने का ऐलान कर दिया है। किसानों के भारत बंद को आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत कई अन्य विपक्षी पार्टियों ने समर्थन दिया है।