अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक फिर विवादित बयान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है, “इतिहास इस बात का साक्षी है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में स्वतंत्रा आंदोलन चला था पर उसमें बहुत सारे नौजवानों ने भी अपना योगदान दिया चाहे चंद्रशेखर आजाद हों, भगत सिंह हों चाहे सुभाष चन्द्र बोस हों। हम उनके बलिदान को थोड़ी भूल सकते हैं इसलिए आजादी मिली है यह सबके प्रयास मिली है सयुक्त प्रयास से मिली है।”
इससे पहले मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर हरियाणा के हिसार में रैली करने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कह कि , “देश की स्वतंत्रता का मजाक उड़ा रहे हैं। जो भारत माता की निंदा कर रहे हैं जो भारत माता मुर्दाबाद कहते हैं उनके साथ खड़े होकर उनकी पीठ थपथपा रहे हैं। सिर्फ इसलिए की आपके पास कुर्सी नहीं है।”