जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा पर पथराव और उसके बाद हुई बुलडोजर की कार्रवाई पर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहां विपक्ष भाजपा पर आरोप लगा रहा है कि बुलडोजर की कार्रवाई चिन्हित लोगों पर हो रही है तो वहीं भाजपा का कहना है कि जहांगीरपुरी में मुस्लिम वोटों की “सेल” लगी है।
बता दें कि दिल्ली भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने अपने एक ट्वीट में कहा है, “जहांगीरपुरी में मुस्लिम वोटों की “सेल” लगी है। तथाकथित सेक्युलर पार्टियां वहां जाकर उसको लूटने की कोशिश करेंगी ताकि ज़्यादा से ज़्यादा वोट आ सके। पहले वृंदा करात गई, फिर ओवैसी गए, आज अजय माकन जाएंगे, देखो अरविंद केजरीवाल तुम पीछे रह गए। यह अब तक कहां थे, जब दंगा हुआ?”
बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई थी। जिसपर पथराव होने के बाद हिंसा हुई। इसमें कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। इस मामले में अबतक करीब 23 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
वहीं 20 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट में कहा कि “भाजपा ने गरीबों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। बीजेपी अतिक्रमण के नाम पर यूपी और एमपी की तरह दिल्ली में भी घरों को तबाह करने जा रही है। कोई नोटिस नहीं, अदालत जाने का मौका नहीं। बस गरीब मुसलमानों को जिंदा रहने की सजा देना है।
इसके साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल को इस मामले में अपनी संदिग्ध भूमिका को स्पष्ट करना चाहिए। क्या उनकी सरकार का पीडब्ल्यूडी इस कार्रवाई का हिस्सा है? क्या जहांगीरपुरी के लोगों ने उन्हें इस तरह के विश्वासघात और कायरता के लिए ही उन्हें वोट दिया था?
बता दें कि बुधवार को जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण हटाने को लेकर हुई कार्रवाई पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और वामपंथी नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बंद करो नफरत का बुलडोजर।
वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गृह मंत्री अमित शाह पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह के घर पर भी बुलडोजर चलना चाहिए। इसके अलावा सीपीएम नेता वृंदा करात ने बुलडोजर की कार्रवाई को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करार दिया।
उन्होंने नगर निगम की इस कार्रवाई का विरोध किया। करात ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सुबह 10:45 पर अतिक्रमण विरोधी अभियान पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। लेकिन उसके बाद भी बुल्डोजर चलता रहा। विपक्षी नेताओं के इन हमलों को लेकर भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा है कि जहांगीरपुरी में मुस्लिम वोटों की “सेल” लगी है।