दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके पास ऐसी जानकारी है, जिससे पता चलता है कि वे कितनी आलीशान जिंदगी जीते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के संस्थापक ने चुनाव के दौरान खुद को सादगी का प्रतीक बताते हुए कहा था कि वह बड़े और आलीशान घरों से दूर रहेंगे। आम आदमी पार्टी ने एक ऐसे नेता की छवि बनाने की कोशिश की, जो आम लोगों की तरह सामान्य जीवन जीते हैं। हालांकि, हाल ही में यह सामने आया है कि केजरीवाल अब एक भव्य और विशाल बंगले में रहते हैं। चुनावी प्रचार में किए गए वादों के विपरीत, उनका यह निवास स्थान 21,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है, जो बेहद ही लक्जीरियस सुविधाओं से लैस है।
भाटिया ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है। भाटिया ने कहा कि उनके पास ऐसे दस्तावेज़ हैं, जो इस कथित “विलासिता” को उजागर करते हैं। उन्होंने कहा, “इस बंगले में ऐसे-ऐसे राज छिपे हैं, जिसे अरविंद केजरीवाल कभी नहीं चाहते हैं कि वे राज बाहर आएं। बंगले में 8 बेडरूम, दो किचन 12 टॉयलेट, तीन मीटिंग रूम, 24 सोफा सेट, 76 टेबल, 45 चेयर, 50 इनडोर एसी लगे हैं।”
उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने पहले दिल्ली की जनता को कसम खाई थी कि वह बड़े बंगले की चाह नहीं रखते, लेकिन आज वह ‘शीश महल’ में रह रहे हैं, जो भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति से बना हुआ है।” बीजेपी का कहना है कि एक ओर दिल्ली की आम जनता छोटे-छोटे मकानों में रहने के लिए मजबूर है, वहीं दूसरी ओर केजरीवाल खुद एक आलीशान बंगले में रहकर जनता के साथ अन्याय कर रहे हैं।
गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि केजरीवाल केवल नीले रंग की साधारण शर्ट पहनकर और आम आदमी की तरह दिखकर दिल्ली के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। भाटिया के अनुसार, मुख्यमंत्री निवास को एक भव्य आवास में तब्दील कर दिया गया है, जो विलासिता का प्रतीक बन चुका है। बीजेपी का कहना है कि यह स्थिति आम आदमी पार्टी के उस दावे का खंडन करती है, जिसमें केजरीवाल खुद को आम आदमी के नजदीक बताने की कोशिश करते हैं।
बीजेपी ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वह इस मुद्दे पर सवाल उठाए और इस “दिखावे की राजनीति” को पहचानें। गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में साफ अंतर है, और अब समय आ गया है कि केजरीवाल अपनी कथनी के प्रति जवाबदेह बनें। उनका आरोप है कि जनता से बड़े-बड़े वादे करने वाली पार्टी अब स्वयं विलासिता में डूबी हुई है, और यह सीधे तौर पर दिल्ली की जनता के साथ छल है।