बीजेपी नेता विष्णु वर्धन रेड्डी ने कांग्रेस पार्टी के नेता और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे की शिक्षा को लेकर उनपर निशाना साधा है। विष्णु वर्धन रेड्डी ने X पर एक पोस्ट कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे को दसवीं फेल कहा। उन्होंने कहा, “10th फेल मिस्टर खड़गे, लेकिन फिर भी भारत के कर्ज पर लेक्चर दे रहे हैं?”

दरअसल प्रियांक खड़गे ने X पर एक पोस्ट कर कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के ‘अमृतकाल’ में भारत का कर्ज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। देश का कुल कर्ज अब 181 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यह पिछले सात वर्षों में ढाई गुना से अधिक बढ़ा है।

उन्होंने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2025 में भारत का बाहरी कर्ज भी 10.1% बढ़कर 736.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। यह सात सालों में सबसे ज्यादा वृद्धि है। प्रियांक खड़गे ने यह भी आरोप लगाया कि इसी अवधि में भारतीय बैंकों ने बीते एक दशक में 12.3 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिया।

प्रियांक खड़गे ने इसी पोस्ट में यह भी कहा, “इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में वोट खरीदने के लिए करदाताओं के 7,500 करोड़ रुपये की राशि बांटी। आर्थिक मोर्चे पर देश कर्ज में डूबता जा रहा है, लेकिन सरकार का प्रचार तंत्र करोड़ों रुपये के विज्ञापनों पर खर्च कर जनता को यह भरोसा दिलाने में जुटा है कि ‘सब चंगा है’।”

बीजेपी नेता बोले- पहले अपना बिजली बिल चुका दीजिए

प्रियांक के इसी पोस्ट पर बीजेपी नेता विष्णु वर्धन रेड्डी ने उन पर प्रहार करते हुए कहा, “10वीं फेल मिस्टर खड़गे अब भारत के कर्ज पर ज्ञान दे रहे हैं? आपके ही मंत्रालय पर 5,588.33 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है, जबकि कर्नाटक के सरकारी विभागों पर कुल 10,342.13 करोड़ रुपये का बकाया है। पहले अपने बिल चुका दीजिए, फिर देश को अर्थशास्त्र का पाठ पढ़ाइए!”

कितने पढ़े-लिखे हैं प्रियांक खड़गे?

साल 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समय प्रियांक खड़गे द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार, प्रियांक खड़गे ने साल 1995 में पूरणा प्रज्ञा एजुकेशन सोसाइटी हाई स्कूल से एस.एस.एल.सी. (माध्यमिक विद्यालय समापन प्रमाणपत्र) प्राप्त किया। इसके बाद साल 1996 में उन्होंने एम.ई.एस. कॉलेज, मल्लेश्वरम से प्री यूनिवर्सिटी कोर्स पूरा किया। हलफनामे के अनुसार, साल 1999 में प्रियांक खड़गे ने कंप्यूटर आर्ट्स और एनीमेशन में प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें: ‘मैं जल्दी काम शुरू करूंगा…’, हार्ट सर्जरी के बाद आया मल्लिकार्जुन खड़गे का पहला रिएक्शन