UP BJP: मुलायम सिंह यादव की बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव ने एनसीआरबी की 2021 की रिपोर्ट को लेकर अपनी राय व्यक्त की है। दरअसल एनसीआरबी की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त प्रदेश बताया गया है। जिसपर विपक्ष ने सवाल उठाया है। ऐसे में एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए अपर्णा ने कहा कि एनसीआरबी कोई भाजपा की एजेंसी नहीं है।
उन्होंने कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो एक राष्ट्रीय एजेंसी हैं, जो देश की आजादी के साथ से अपराधों का रिकॉर्ड बता रही है। अपर्णा ने कहा, “ये गर्व की बात है कि यूपी में कोई दंगे नहीं हुए, महिला अपराधों के आठ हजार से मामलों की सुनवाई हुई है। मेरे लिए यह हर्ष का विषय है कि मोदी और योगी के नेतृत्व में यूपी में अच्छा सुधार देखने को मिल रहा है।”
विपक्ष के हमलावर होने पर अपर्णा यादव ने कहा कि जब एनसीआरबी का हवाला देकर विपक्ष कभी सरकार पर अटैक करते थे, वहीं एनसीआरबी जब कह रहा है कि यूपी दंगामुक्त हो गया है तो संशय कहां है?
यादव वोटों की राजनीति पर क्या बोलीं अपर्णा:
शिवपाल यादव द्वारा यादवों को एकजुट करने वाले यदुकुल पुनर्जागरण पर अपर्णा यादव ने कहा, “वो पहले भी यादवों की राजनीति कर रहे थे और अब भी वही कर रहे हैं।” मै समझती हूं यादव इस समाज का अभिन्न अंग है। उसे अपनी बात कहने के लिए एक प्लेटफॉर्म चाहिए और पीएम मोदी सबका साथ और सबका विकास का नारा दिया है। देश में किसी एक समाज के लिए नहीं बल्कि सबके लिए नीतियां बनती हैं।
अपर्णा यादव ने कहा कि हम सबके बारे में सोचते हैं। हम राष्ट्रहित में सोच रहे हैं। वहीं 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अपर्णा यादव ने कहा कि पीएम मोदी और केंद्रीय नेतृत्व मेरे बारे में जो भी फैसला लेगा, वो अच्छा ही लेगा।
परिवार की राजनीति पर उन्होंने कहा कि राजनीति में परिवार मेरे सामने नहीं बल्कि मेरे बगल में हैं। परिवार का मामला अलग है लेकिन मैंने राष्ट्रधर्म के लिए भाजपा ज्वाइन की थी और आलाकमान मेरे लिए जो भी फैसला लेगा वो मंजूर होगा।