पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई है। दूसरे चरण के चुनाव में 1 अप्रैल को यहां वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नंदीग्राम में चुनावी माहौल काफी गर्म रहा। मंगलवार को एक तरफ जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रार्थी शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में रोड शो किया। तो वहीं दूसरी तरफ तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी नंदीग्राम में पदयात्रा की।
नंदीग्राम में रोड शो के आखिर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जगह रुक कर खीरा भी खाया। इस दौरान उनके साथ नंदीग्राम प्रत्याशी और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं, पदयात्रा के बाद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने नारा लगाते हुए कहा कि ठंडा-ठंडा कूल-कूल, वोट पड़े जोड़ा फूल। जोड़ा फूल तृणमूल का चुनाव चिन्ह है। पदयात्रा के दौरान ममता बनर्जी के साथ हजारों लोग चल रहे थे। कई लोग उनकी एक झलकियां पाने के लिए दौड़े-दौड़े आ रहे थे।
इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा कि मैं चाहती तो दूसरे जगहों से भी चुनाव लड़ सकती थी। लेकिन मैंने नंदीग्राम के लोगों के सम्मान के लिए यहां से चुनाव लड़ने का सोचा। साथ ही उन्होंने कहा कि नंदीग्राम आंदोलन के सम्मान के कारण मैंने सिंगुर की बजाय यहां से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि अगर मैं एक बार नंदीग्राम आ गई तो यहाँ से नहीं जाऊंगी। मैं यही रहूंगी। इसके अलावा उन्होंने नंदीग्राम के लोगों से भाजपा को यहां से भगाने का आग्रह भी किया।
वहीं नंदीग्राम में रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़ से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह काफी खुश दिखे। अमित शाह ने कहा कि रोड शो में जो अभूतपूर्व उत्साह नंदीग्राम की जनता ने दिखाया है इससे सुनिश्चित है कि बहुत बड़े अंतर के साथ नंदीग्राम सीट पर भाजपा के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी जीतने जा रहे हैं।
शाह ने कहा कि सबका मूड है कि परिवर्तन तो पूरे बंगाल में करना है, मगर पूरे बंगाल में परिवर्तन करने का एक सरल रास्ता है नंदीग्राम में ममता दीदी को हरा दो, इससे पूरे बंगाल में परिवर्तन अपने आप हो जाएगा।
अमित शाह ने बंगाल में महिला सुरक्षा को लेकर भी ममता बनर्जी पर निशाना साधा। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह ने कहा कि जहां ममता दीदी रात को निवास करती हैं उसके पांच किलोमीटर के दायरे में एक महिला का बलात्कार हुआ। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि बलात्कार करने वाले आपके निवास से 5 किलोमीटर दूर, जब आप नंदीग्राम में हो तब बलात्कार करते हैं तो बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा का क्या होगा?
नंदीग्राम सीट पर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही कब्ज़ा जमाना चाहती है। सालों तक ममता बनर्जी के सहयोगी रहे शुभेंदु अधिकारी इस चुनाव में उनके सामने ताल ठोंक रहे हैं। इस वजह से यह सीट दोनों ही दलों के लिए नाक की लड़ाई बन गई है। जीत किसकी होगी, यह दो मई को पता चलेगा।