दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के स्लोगन (नारे) का जवाब देने के लिए एक नया स्लोगन तैयार किया है। इससे पहले ‘आप’ ने अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल का नारा दिया था। जिसके जवाब में बीजेपी ने कहा, 5 साल दिल्ली बेहाल अब नहीं चाहिए केजरीवाल। चुनाव को देखते हुए आप- बीजेपी में सियासी बयानबजी का दौर जारी है।
क्या है स्लोगनः बता दें कि आम आदमी पार्टी ने एक स्लोगन जारी किया है- अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल। इसमें पीएम मोदी पर तंज कसते हुए केजरीवाल फिर से अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। वहीं इस पर जवाब देने के लिए बीजेपी ने भी एक नारा तैयार किया है। बीजेपी का स्लोगन है- पांच साल दिल्ली बेहाल, अब नहीं चाहिए केजरीवाल। दोनों पार्टियां इसके माध्यम से एक दूसरे को निशाना बना रही हैं।
‘आप’ में प्रशांत किशोर की एंट्रीः हाल में ही केजरीवाल सरकार ने यह जानकारी दी थी कि वह चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त किया है। प्रशांत किशोर इससे पहले भी कई पार्टियों के लिए काम कर चुके हैं और इनका ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है। 2014 में इन्होंने पीएम मोदी के लिए काम किया था, जिसमें पार्टी को शानदार जीत हासिल हुई थी।
अगले साल है दिल्ली में चुनावः साल 2020 में दिल्ली में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है। इसको देखते हुए दिल्ली बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में 22 दिसंबर को रैली कर इसकी शुरुआत कर दी है। वहीं केजरीवाल ने भी चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इसके साथ दिल्ली बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन समिति का भी गठन कर दिया है।