हरियाणा में बीजेपी नेता व राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विधानसभा में भड़क गए और कांग्रेस की महिला विधायक पर भड़क गए। दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस की महिला विधायक गीता भुक्कल ने बीजेपी नेताओं पर तंज कसा जिसके बाद सदन में हंगामा हो गया।

हुआ यूं कि विधायक जगदीश नायर के एक सवाल पर शिक्षा मंत्री कुंवर पाल ने गलत जवाब दिया जिस पर गीता भुक्कल ने कहा कि इनसे तो बस भारत माता की जय बुलवा लो। उनके इस तंज पर अनिल विज भड़क गए और उन्होंने कहा कि कांग्रेस की महिला विधायक ने भारत माता का अपमान किया है। हम ऐसा अपमान नहीं सहेंगे।

वहीं,बीजेपी विधायक असीम गोयल ने कहा कि यह नारा लगाने में गलत क्या है? क्या ये लोग पाकिस्तान से हैं?नके इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस बयान में कुछ गलत नहीं है लेकिन आप जबरन किसी से नारा नहीं लगवा सकते हैं।

वहीं, कांग्रेस के नेता मोहम्मद इलियास ने कहा कि जिन लोगों ने देश के लिए त्याग किया है केवल उन्हीं लोगों के लिए यह नारा है। बीजेपी को यह नारा नहीं लगाना चाहिए। इस पार्टी का उदय आरएसएस से हुआ है जो अंग्रेजों की तरफ थी जब कांग्रेस देश की आजादी के लिए लड़ रही थी।