भारतीय किसान यूनियन के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से बीजेपी पर करारा निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी विपक्ष को खत्म करने का प्रयास कर रही है। टिकैत ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी चाहती है कि देश में सिर्फ एक पार्टी का राज हो और इसीलिए वह विपक्ष को खत्म कर रही है। इसके साथ ही टिकैत ने पीएफआई पर बैन को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “पीएफआई पर बैन लगाकर सरकार ने ठीक किया है। लेकिन अभी और संगठनों पर बैन लग सकते हैं। अगर ये बैन पक्षपातपूर्ण तरीके से लगाया गया है तो ये गलत है।”

वहीं राकेश टिकैत ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी बात की। जब इसके सम्बन्ध में उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह यात्रा पहले ही शुरू कर देना चाहिए थी। राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी वाले सभी के आंदोलनों पर बैन लगाएंगे और विपक्ष को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एक पार्टी राज बीजेपी करना चाहती है। वहीं यूपी चुनाव के नतीजों पर भी टिकैत ने सवाल उठाया और कहा कि बीजेपी ने बेईमानी से चुनाव जीता है।

राकेश टिकैत ने कहा कि जल्द ही वो एक बार फिर से आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि जमीनों को लेकर आंदोलन किया जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा, लखनऊ एयरपोर्ट की पूरी जमीन को अडानी को फ्री में दे दिया गया, इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे। चीनी मिलों के शुरू होने से पहले अगर किसानों को गन्ना का भुगतान नहीं किया गया, तो इसके खिलाफ भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

राकेश टिकैत ने श्रावस्ती में एक बड़ी किसान जनसभा को भी संबोधित किया उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती में आयोजित किसान मजदूर महापंचायत में हिस्सा लिया और देश के अन्नदाता को संबोधित किया। सरकार द्वारा किसानों के साथ की गई वादाखिलाफी को किसान नहीं भूलेगा और देश का किसान एक बार फिर से एक बड़े आंदोलन का आगाज देश में करेगा।”