असम पंचायत चुनावों के परिणाम आने लगे हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी क्लीन स्वीप की ओर तेजी से बढ़ रही हैं। रविवार को प्रदेश के सभी 27 जिलों के 21,920 आंचलिक पंचायतों के लिए वोटों की गिनती शुरू हुई। जिसमें से 430 के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। इसमें से बीजेपी 273 और 57 सीटें उसकी सहयोगी असम गण परिषद ने जीती। जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के खाते में 60 सीटें गईं। अन्य विपक्षी दलों में एआईयूडीएफ और रायजोर दल ने क्रमश: 8 और 4 सीटें जीतीं। इसके अलावा 28 सीटें पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते।
बीजेपी की बढ़त मुख्य रूप से पूर्वी और उत्तरी असम के जिलों में देखने को मिली है। अभी तक के परिणाम के हिसाब से ये ही तय हो रहा है। जोरहाट जिले की 86 सीटों के परिणाम ही अभी जारी हुए हैं, उसमें से भाजपा के खाते में 73 सीटें और उसकी सहयोगी एजीपी 9 सीटें जीतने में कामयाब रहीं। जबकि कांग्रेस के खाते में महज 3 सीटें आईं। यही से गौरव गोगोई सांसद हैं। यही हाल गोलाघाट जिले का भी रहा। जहां अभी तक जारी 45 सीटों के परिणाम में से बीजेपी ने 32, एजीपी ने 8 सीटें जीती हैं। जबकि कांग्रेस यहां भी महज 3 सीट जीत पाई।
सरमा बोले- विधानसभा में और भी बेहतर प्रदर्शन
प्रदेश की 397 जिला परिषद सदस्यों में से अभी 47 सीटों के परिणाम ही अभी आए हैं। जिसमें से बीजेपी और एजीपी क्रमशः: 36 और 7 सीटें जीतीं जबकि कांग्रेस को 1 और निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में 3 सीटें आईं। जानकारी के अनुसार प्रदेश की सभी 21,920 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए सभी उम्मीदवार निर्दलीय रूप में ही चुनाव लड़े। आधिकारिक रूप में किसी उम्मीदवार को पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ाया।
Operation Sindoor: भारतीय वायु सेना द्वारा तबाह किए गए पाकिस्तानी एयरबेस की पूरी जानकारी
इन पंचायत चुनावों ने भाजपा के हौसलों को और मजबूत किया है। अगले साल होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनावों में और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।
विधानसभा में राज्य की 95 सीटें जीतने का दावा
हिमंत ने कहा कि पंचायत चुनावों में गांव के लोगों की भूमिका होती है। जबकि शहरों में बीजेपी पहले से ही मजबूत है। इसलिए जब गांव के नतीजे शहरों के नतीजों से मिलेंगे तो परिणाम और भी बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान की स्थिति को देखकर मुझे लगता है कि राज्य की 126 में से 104 सीटें जीतने की क्षमता बीजेपी में है। हालांकि संभावना और वास्तविकता को देखते हुए लगता है कि 95 सीटों के आसपास हम बहुत मजबूत हैं।
वहीं पंचायत चुनावों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दिलीप सैकिया ने कहा कि पंचायतें लगभग विपक्ष मुक्त की ओर बढ़ रहे हैं। ग्रामीणों का ये जनादेश समाज के अंतिम व्यक्ति की सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए नीतियों लागू करने से बीजेपी को ये समर्थन हासिल हुआ है।