Mahua Moitra Reaction Atiq-Ashraf Killed: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या बाद विपक्षी दल योगी सरकार पर आक्रामक है। इसी कड़ी में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने रविवार (16 मार्च, 2023) को ट्वीट करते हुए लिखा, बीजेपी ने देश को माफिया रिपब्लिक बना दिया है। उन्होंने कहा कि मैं इसे यहां भी कहूंगी, मैं इसे विदेश में भी कहूंगी, मैं इसे हर जगह कहूंगी, क्योंकि यह सत्य है। एक अरब पुलिसकर्मियों और कैमरों के सामने हिरासत में दो लोगों की गोली मारकर हत्या- यह कानून के शासन की मौत है।’
एक अन्य ट्वीट में मोइत्रा ने लिखा, ‘मैं यह भी मान सकती हूं कि सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने यूपी में यह हत्या कराई। कुछ भी नहीं, बस कुछ भी नहीं, इस सरकार से परे है।’
अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर भी महुआ मोइत्रा योगी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, “अजय बिष्ट का दूसरा नाम ‘मिस्टर ठोक दो’ था। इसलिए उनके राज में इस तरह की पूर्ण अराजकता, जंगल राज, एनकाउंटर किलिंग हो रही है और आगे भी जारी रहेगी।” उन्होंने आगे कहा था, “माननीय ठोक दो मुख्यमंत्री की हालिया एनकाउंटर किलिंग फिर से जंगल राज का जश्न मना रही है, जिसे बीजेपी राम राज्य के रूप में पेश कर रही है।”
अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो हो रहा है वह देश देख रहा है। क़ानून का राज नहीं रहेगा तो यह घटनाएं किसी के भी साथ हो सकती हैं। यूपी में जो हुआ वह आसान है लेकिन क़ानून व्यवस्था को बनाए रखना मुश्किल है।
गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। उसे प्वाइंट ब्लैंक गोली मारी गई थी। यह तोबड़तोड़ फायरिंग एमएलएन मेडिकल कॉलेज परिसर के पास हुई थी। जहां उसे प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था। लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य के रूप में पहचाने गए तीनों शूटरों को यूपी पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि एक पुलिस कांस्टेबल मान सिंह को मामूली चोट आई है।